Video: Sa20 में एक फैन बना लखपति, विलियमसन का कैच पकड़कर कमाए 90 लाख

जनवरी 11, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Fan in SA20 Match (Photo Source: X)

क्रिकेट मैच के दौरान जब भी गेंद छक्के के लिए बाउंड्री के पार जाती है तो वहां मौजूद फैंस गेंद को पकड़ने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं। कई टूर्नामेंट में तो एक हाथ से कैच पकड़ने पर फैंस को इनाम भी मिला है, ऐसा ही एक नजारा SA20 लीग के दौरान देखने को मिला। DSG vs PC मैच के दौरान एक फैन ने केन विलियमसन का शानदार कैच पकड़ा, उस कैच ने फैन को लखपति बना दिया।

दरअसल, SA20 लीग में मैदान के बाहर फैन्स को एक हाथ से कैच पकड़ने के लिए 90 लाख रुपए का इनाम रखा गया है। बता दें, फैन ने केन विलियमसन का कैच पकड़ा। फैन का यह कैच देखने के बाद विलियमसन के इस शॉट से ज्यादा उस कैच को लेकर बातें हो रही है।

SA20 मैच में एक फैन ने पकड़ा स्टैंड्स में शानदार कैच

SA20 2025 के दूसरे मैच का समापन रोमांचक अंदाज में हुआ। डरबन के सुपर जायंट्स (DSG) ने किंग्समीड में खेले गए मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स (PC) को मात्र दो रन से मात दी। मगर उससे पहले, स्टैंड में ऐसा कुछ देखने को मिला, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। ईथन बॉश द्वारा फेंके गए DSG की पारी के 17वें ओवर में, केन विलियमसन ने एक घुटने पर बैठकर गेंद को डीप मिड-विकेट के ऊपर से शानदार शॉट लगाया, लेकिन वहां मौजूद एक फैन ने उस गेंद को एक हाथ से लपककर हर किसी को हैरान कर दिया।

इस कैच के बाद हर कोई केन विलियमसन के शॉट की नहीं बल्कि फैन के कैच की तारीफ कर रहा है। यह कैच विलियमसन के शॉट से ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है, क्योंकि इस कैच को पकड़ने के लिए उस फैन को 2 मिलियन साउथ अफ्रीकी रैंड इनाम के तौर पर मिला, जो भारतीय रुपए के हिसाब से लगभग 90 लाख रुपये होते हैं। दरअसल, SA20 में कैच के लिए जो 2 मिलियन डॉलर का इनाम रखा गया है, वो पूरे सीजन में एक हाथ से कैच पकड़ने वाले फैंस में बांटा जाएगा।

वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो, DSG ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 209 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए PC को रहमानुल्लाह गुरबाज (89) और विल जैक्स (64) ने धमाकेदार शुरुआत दी थी। 12.1 ओवर में दोनों के बीच 154 रनों की शानदार साझेदारी हुई। मगर इसके बावजूद टीम हार गई। टीम को आखिरी 47 गेंदों पर जीत के लिए 56 रनों की दरकार थी, लेकिन नूर अहमद और क्रिस वोक्स की शानदार गेंदबाजी ने DSG को इस मैच में 2 रनों से रोमांचक जीत दिलाई।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8