VIRAL VIDEO: फिर से पापा बनने वाले हैं Rohit Sharma! Ritika Sajdeh की इस वीडियो को देख फैंस ने किया दावा
2015 में हुई थी रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की शादी।
अद्यतन – अगस्त 23, 2024 10:13 पूर्वाह्न
टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे के कप्तान के कप्तान रोहित शर्मा अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। भारतीय टीम के प्लेयर्स इन दिनों ब्रेक पर हैं, लेकिन फिर भी रोहित को लेकर कुछ न कुछ खबर सोशल मीडिया पर आते रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो को देखने के बाद फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि रोहित दोबारा पिता बनने वाले हैं।
Ritika Sajdeh का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें रोहित की पत्नी रितिका सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स सेरेमनी में जाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद ही फैंस ने ये कहना शुरू कर दिया है कि, रोहित जल्द ही दूसरी बार पिता बन सकते हैं। हालांकि इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इस वीडियो को देखने के बाद रोहित शर्मा के फैंस काफी ज्यादा उत्सुक हैं कि हिटमैन के घर दोबारा किलकारी गूंजेगी। हालांकि सोशल मीडिया पर इस अफवाह की पुष्टि होना बाकी है। इसके अलावा रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की तरफ से अभी इस पर कोई बयान नहीं दिया गया है। आपको बता दें कि, रोहित शर्मा और रितिका सजदेह ने 13 दिसंबर 2015 को शादी की थी। उसके बाद 30 दिसंबर 2018 को उनकी बेटी समायरा का जन्म हुआ।
रोहित की अगुवाई में भारत ने जून में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार आईसीसी टी20 वर्ल्डकप जीता। इससे पहले भारत ने 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था और रोहित ने बारबाडोस में उस जीत के साथ ही सबसे छोटे प्रारूप में अपने करियर का अंत भी कर दिया।
आखिरी बार रोहित हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि रोहित की कप्तानी में भारत को उस वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। फ़िलहाल टीम इंडिया को इस वक्त ब्रेक मिला है और अब सभी सीनियर प्लेयर्स बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।