एशिया कप 2023 का सुपर 4 मुकाबला बीते सोमवार (12 September) को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच श्रीलंका के कोलंबो में खेला गया। इस मुकाबले में पाक टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं भारत ने इस मुकाबले को 228 रनों से जीता।
भारत की जीत पर BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। बता दें उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, बेहतरीन बल्लेबाजी, परफेक्ट बॉलिंग प्लान, विराट कोहली और केएल राहुल का शतक, कमाल का प्रदर्शन रहा। विराट और कुलदीप यादव के प्रदर्शन के लिए हैट्स ऑफ। राहुल और बुमराह का इंजरी के बाद कमाल का कमबैक। वाकई यादगार मैच था।
रन बनाने का सिलसिला जारी रखे और हमें गौरवान्वित करते रहें- जय शाह
उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) के शतक पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, विराट कोहली ने मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने आज वनडे में 13,000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। खेल में आपकी अटूट प्रतिबद्धता और निरंतरता आपको एक सच्चा क्रिकेट लीजेंड बनाता है। रन बनाने का सिलसिला जारी रखे और हमें गौरवान्वित करते रहें।
इसके साथ ही जय शाह ने केएल राहुल के कमबैक पर भी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की तारीफ की। वहीं इस मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर भारत पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरा। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने धमाकेदार पारी खेली और भारत को बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली।
रोहित और गिल के अलावा विराट कोहली और केएल राहुल ने शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 128 रन बनाए। भारत की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने की, उन्होंने 5 विकेट चटकाए।
यहां पढ़ें: Asia Cup 2023: IND v SL: आज बारिश की वजह से टीम इंडिया पहुंचेगी Final में, पाकिस्तान होगा बाहर