Virat Kohli T20i Retirement: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली ने लिया फाॅर्मेट से संन्यास, जाने उनके द्वारा बनाए गए खास रिकाॅर्ड्स

जून 30, 2024

Spread the love

Virat Kohli T20i Retirement: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली ने लिया फाॅर्मेट से संन्यास, जाने उनके द्वारा बनाए गए खास रिकाॅर्ड्स

टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं कोहली

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून को बारबडोस में खेला गया। बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने 7 रनों से जीत हासिल, कुल दूसरी बार खिताब को अपने नाम किया।

दूसरी ओर, टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। जब कोहली ने मैच खत्म होने के बाद इस बात की घोषणा की थी, तो किसी को भी विश्वास नहीं हुआ था।

हालांकि, अब कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। बता दें कोहली टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर है। खैर, आइए देखते हैं उनके द्वारा टी20 वर्ल्ड कप में बनाए गए कुछ खास रिकाॅर्ड्स के बारे में:

1. टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन

बता दें कि रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर है। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में कुल 1292 रन बनाए हैं।

2. टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा POTM अवाॅर्ड्स

क्रिकेट जगत में अपनी क्लास बल्लेबाजी के लिए मशहूर विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए एक अलग तरह से प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं। तो वहीं कोहली ने कई बार अकेले ही टीम इंडिया को जीत दिलाई है, जिसके लिए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में कुल 8 बार प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) चुना गया।

3. टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन

बता दें कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एकलौते बल्लेबाज हैं। गौरतलब है कि कोहली ने साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप सीजन में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 319 रन बनाए थे।

4. ये खास रिकाॅर्ड भी हैं कोहली के नाम

साथ ही बता दें कि विराट कोहली भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में सबसे ज्यादा POTM अवाॅर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के नाॅकआउट मैचों में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है