आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई। भारत की ओर से इस मैच में मोहम्मद शमी ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।
मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में 9.5 ओवर्स में 57 रन देकर 7 विकेट झटके और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बता दें, यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी फिगर है। उनसे पहले स्टुअर्ट बिन्नी ने 2014 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ चार रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में इस रिकॉर्ड को तोड़ा।
स्टुअर्ट बिन्नी से पहले अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में 1993 में 12 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की वजह से न्यूजीलैंड 327 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत ने फाइनल में बनाई अपनी जगह
पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में चार विकेट खोकर 397 रन बनाए थे। टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 113 गेंद में 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 117 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि श्रेयस अय्यर ने 70 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्कों की मदद से 105 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के किसी भी गेंदबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और सभी पर कड़ा प्रहार किया। कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रनों का योगदान दिया जबकि शुभमन गिल ने 66 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 80* रन बनाए।
भारत ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और अब दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और अभी तक उन्होंने 6 मुकाबलों में 23 विकेट झटके हैं। वो अब इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।