Shreyas Iyer Rohit Sharma Watch Video: भारतीय क्रिकेट ने बुधवार को मुंबई में एनुअल CEAT क्रिकेट अवॉर्ड्स का आयोजन किया, जहां भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा को ‘इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ और पूर्व कप्तान विराट को ‘बेस्ट ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड दिया गया।
इसी बीच भारत के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर का इस इवेंट के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में श्रेयस रोहित को देखते ही अपनी सीट से खड़े हो जाते हैं और रोहित को सम्मान देते हुए सीट पर बैठने का ऑफर देते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस काफी पंसद कर रहे हैं और इसको देखने के बाद सभी अय्यर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
जून में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे और श्रीलंका का दौरा किया। उसके बाद भारतीय टीम को इस समय एक लंबा ब्रेक मिला है। इस दौरान टीम में कई बदलाव भी देखने को मिले। गौतम गंभीर टीम के नए हेड कोच बने हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान चुना गया है। टीम इंडिया के खिलाड़ी अब 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उतरेंगे।
दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे Shreyas Iyer
इस बीच, ऋषभ पंत और रिंकू सिंह जैसे कुछ खिलाड़ियों ने अपने-अपने घरेलू टी-20 फ्रेंचाइजी लीग में हिस्सा लिया, जबकि ईशान किशन जैसे कुछ खिलाड़ी बुची बाबू इनविटेशनल रेड-बॉल टूर्नामेंट में खेल हैं। अय्यर भी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ उसी टूर्नामेंट में एक्शन में होंगे। वे 5 सितंबर से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए पंत और ईशान के साथ फिर से जुड़ने से पहले 27 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई का मैच खेलेंगे।
घरेलू टूर्नामेंट बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए अंतिम 15 खिलाड़ियों का चयन करने में सेलेक्टर्स की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस बीच, रोहित, कोहली, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन को टेस्ट सीरीज के लिए मैच के लिए तैयार रखने के लिए टूर्नामेंट में नहीं जोड़ा गया है।