न्यूजीलैंड की अनुभवी ऑलराउंडर सोफी डिवाइन ने पर्थ स्कॉरचर्स के साथ के अपने केंद्रीय अनुबंध को 2 साल और बढ़ा दिया है। महिला बिग बैश लीग के आगामी सीजन में सोफी डिवाइन एक बार फिर से पर्थ स्कॉरचर्स की ओर से खेलती हुई नजर आएगी।
पर्थ स्कॉचर्स ने पहले विदेशी खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में सोफी डिवाइन को रिटेन किया था। इस फ्रेंचाइजी की ओर से अनुभवी खिलाड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और 14 विकेट और 489 रन बनाए थे। पर्थ स्कॉरचर्स टीम की सभी फैंस ने उनके प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की थी।
सोफी डिवाइन ने कहा कि, ‘काफी अच्छा लग रहा है कि मैं पर्थ स्कॉरचर्स में वापसी कर रही हूं। पिछले चार संस्करण में खिलाड़ियों और स्टाफ के साथ मेरा कनेक्शन काफी स्पेशल रहा है। मैं किसी और टीम की ओर से खेलने के बारे में सोच भी नहीं सकती हूं। महिला बिग बैश लीग की ट्रॉफी को ऑपटस स्टेडियम में अपने फैंस के सामने जीतना हमेशा ही काफी स्पेशल रहा है। यह मेरा सबसे यादगार लम्हा रहा है।’
अलाना किंग ने भी अपने अनुबंध को पर्थ टीम के साथ तीन सीजन और बढ़ाया
बता दें, सोफी डिवाइन को महिला क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जाता है। वो महिला बिग बैश लीग में 100 विकेट लेने से सिर्फ दो विकेट पीछे हैं। उन्हें इस बात की काफी खुशी है कि अब दो सीजन और वो पर्थ टीम का हिस्सा रहेंगी।
यही नहीं बेहतरीन स्पिनर अलाना किंग ने भी अपने अनुबंध को तीन सीजन और बढ़ा दिया है। अलाना किंग का प्रदर्शन भी पर्थ स्कॉरचर्स की ओर से हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। यही नहीं ब्रिसबेन हीट की Mikayla Hinkley को भी आगामी संस्करण में पर्थ स्कॉरचर्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा।
पर्थ स्कॉरचर्स का स्क्वॉड अभी तक:
क्लो एन्सवर्थ, स्टेला कैंपबेल, पीपा क्लेरी, मैडी डार्क, सोफी डिवाइन (आईएनटी), मिकायला हिंकले, अलाना किंग, लिली मिल्स, क्लो पिपारो