भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 2024 महिला बिग बैश लीग ड्राफ्ट में अनसोल्ड गई है। उनके ऊपर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। बता दें, हरमनप्रीत कौर इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के पांच सीजन में भाग ले चुकी है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में सिडनी थंडर और मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से भाग लिया हुआ है। इन दोनों ही फ्रेंचाइजियों की ओर से उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
बता दें, इस टूर्नामेंट के 62 मुकाबलों में हरमनप्रीत कौर ने 117 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 1440 रन बनाए हैं। यही नहीं हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में महिला प्रीमियर लीग 2023 सीजन में मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की थी।
2024 सीजन में भी हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। हालांकि महिला बिग बैश लीग के आगामी सीजन के ड्राफ्ट में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा नहीं जताया हैं। इस चीज को देखकर तमाम लोग काफी हैरान है कि हरमनप्रीत कौर जैसी अनुभवी खिलाड़ी को महिला बिग बैश लीग के आगामी सीजन में खेलते हुए नहीं देखा जाएगा।
सिर्फ हरमनप्रीत कौर ही नहीं बल्कि श्रेयंका पाटिल भी आगामी सीजन में खेलती हुई नजर नहीं आएंगी। श्रेयंका पाटिल भी ड्राफ्ट में अनसोल्ड गई है। इस युवा खिलाड़ी ने महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर में भी अपनी गेंदबाजी से तमाम लोगों का दिल जीता है। बता दें, श्रेयंका पाटिल ने महिला प्रीमियर लीग के 15 मैच में 19 विकेट झटके हैं और भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में उन्होंने 15 विकेट अपने नाम किए है। उन्होंने महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन में गयाना अमेजॉन वॉरियर्स की ओर से भी भाग लिया है।
राधा यादव और वेदा कृष्णमूर्ति भी अनसोल्ड गई
सिर्फ दो ही भारतीय खिलाड़ी नहीं बल्कि आशा शोभना, स्नेहा राणा, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति और Meghana Sabbineni भी महिला बिग बैश लीग 2024 के ड्राफ्ट के लिए अनसोल्ड गई है। शिखा पांडे और Jemimah Rodrigues को ब्रिसबेन हीट ने अपनी टीम में शामिल किया है जबकि दीप्ति शर्मा और यास्तिका भाटिया को आगामी सीजन में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा।
स्टार भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने प्री-साइन किया है। वहीं भारतीय टीम की बेहतरीन खिलाड़ी Dayalan Hemalatha को आगामी सीजन में पर्थ स्कॉरचर्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा।