Women’s Asia Cup T20: मैच से पहले अचानक क्यों बदला गया टीम इंडिया का कप्तान, जानिए क्या है वजह?

जुलाई 24, 2024

Spread the love
India Women vs Nepal Women (Image Credit- Twitter X)

Women’s Asia Cup T20: दोनों भारतीय क्रिकेट टीमें इस समय श्रीलंका दौरे पर हैं। पुरुष टीम को 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे मैचों की सीरीज होगी। वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप में खेल रही है। भारतीय महिला टीम ने 23 जुलाई को अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच नेपाल के खिलाफ खेला था। लेकिन इस मैच में हरमनप्रीत कौर की जगह कप्तानी स्मृति मंधाना करने आई थी।

नेपाल के खिलफ स्मृति मंधाना ने क्यों की कप्तानी?

इस मैच में भारतीय टीम बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरी थी। हरमनप्रीत कौर की जगह स्मृति मंधाना को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था, क्योंकि इस मैच में टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को आराम देने का फैसला किया गया था।

दरअसल, टूर्नामेंट के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए हरमनप्रीत कौर को बड़े मैचों से पहले आराम दिया गया। ग्रुप स्टेज के पहले दो मैचों में हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तानी करती नजर आईं थी। 

नेपाल को हराकार भारत महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में 

महिला टी20 एशिया कप के दसवें मैच में भारत ने नेपाल को 82 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा की 81 रनों की तूफानी पारी के दम पर नेपाल को 179 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में नेपाल महिला टीम लगातार विकेट खोती रही और निर्धारित 20 ओवर में 96 रन ही बना सकी।

इस हार के साथ ही नेपाल आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। महिला एशिया कप 2024 के ग्रुप चरण में टीम इंडिया ने तीनों मैच जीतकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस तरह भारत ने पहली बार एशिया कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है