Women’s day Special: मिलिए वर्ल्ड क्रिकेट की टाॅप 5 महिला क्रिकेटर्स से, लिस्ट में दो भारतीय शामिल

मार्च 8, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Amelia Kerr and annabel sutherland (Image Credit- Twitter X)

Happy women’s day wishes to Top Women cricketers: आज 9 मार्च को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। तो वहीं, इस मौके पर क्रिकेट जगत भी अछूता नहीं रहा है। इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट संस्थाएं भी महिला दिवस को लेकर पोस्ट शेयर करती हुई नजर आ रही हैं।

खैर, आज महिला दिवस के मौके पर हम आपको इस खबर के माध्यम से वर्ल्ड क्रिकेट की टाॅप पांच महिला क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका प्रदर्शन इन दिनों महिला क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोर रहा है। तो आइए इन महिला क्रिकेटरों के बारे में बताते हैं:

5. अमेलिया कर (Amelia Kerr)

Amelia Kerr. (Photo Source: Getty Images)

टाॅप महिला क्रिकेटर्स में हमारी लिस्ट में पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड की अमेलिया कर हैं। वह महिला क्रिकेट में एक बेहतरीन स्पिनर के रूप में जगजाहिर हैं। इसके अलावा महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 विकेट लेने के चलते वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवाॅर्ड जीतने में सफल रही थीं। साथ ही जारी महिला प्रीमियर लीग में वह मुंबई इंडियंस की महिला टीम के लिए भी काफी ज्यादा शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8