Women’s T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट के लिए की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, Laura Wolvaardt को मिली कमान
UAE में अक्टूबर में खेला जाएगा महिला टी20 वर्ल्ड कप
अद्यतन – सितम्बर 3, 2024 6:14 अपराह्न
साउथ अफ्रीका ने आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा आज 3 सितंबर, मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कर दी है। गौरतलब है कि आगामी मल्टीनेशल टूर्नामेंट यूएई में बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाएगा।
आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की कमान सलामी बल्लेबाज लाॅरा वुलफार्ट (Laura Wolvaardt) को सौंपी गई है। तो वहीं टीम में 18 वर्षीय लेग स्पिनर Seshnie Naidu भी 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में सफल रही है, जिन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। इसके अलावा पिछले साल साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाली 20 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज Ayanda Hlubi को भी टीम में जगह मिली है।
ये दोनों ही खिलाड़ी साउथ अफ्रीका में पिछले साल हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। तो वहीं अब दोनों एक साथ बड़े मंच पर प्रोटीज टीम के लिए प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं।
साथ ही साउथ अफ्रीका ने जो टीम आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी है, उसमें ज्यादातर खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाले ही हैं। हालांकि, Lara Goodall, Masabata Klaas और Delmi Tucker को टीम में शामिल नहीं किया गया है, जबकि दिग्गज तेज गेंदबाज शमनिम इस्मायल ने पिछले साल खेल को अलविदा कह दिया था, इस वजह से वह इस टीम का हिस्सा नहीं है।
साउथ अफ्रीका की महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम
लाॅरा वुलफार्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर (विकेटकीपर), अयांदा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), मारिजान काप, अयाबोंगा खाका, सुने लुस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायॉन।
ट्रैवलिंग रिजर्व: मियाने स्मिट
महिला टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का फुल क्रिकेटिंग शेड्यूल
पहला मैच 4 अक्टूबर, बनाम वेस्टइंडीज, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
दूसरा मैच 7 अक्टूबर, बनाम इंग्लैंड, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
तीसरा मैच 9 अक्टूबर, बनाम स्काॅटलैंड, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
चौथा मैच 12 अक्टूबर, बनाम बांग्लादेश, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
ICC WOMEN’S T20 WORLD CUP SQUAD
Congratulations to the following players who have been named in the @proteaswomencsa squad for the ICC Women’s T20 World Cup taking place in the UAE from 3 to 20 October 2024.
Laura Wolvaardt (Captain)
Anneke Bosch
Tazmin Brits
Nadine de… pic.twitter.com/WREoiIeQS3
— Proteas Women (@ProteasWomenCSA) September 3, 2024