
आज यानी 3 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2025 का महत्वपूर्ण मैच यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच में लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को गुजरात जायंट्स ने जीता। यूपी वॉरियर्स की खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही।
बेथ मूनी ने खेली मैच विनिंग पारी
इस मैच में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। टीम की ओर से बेहतरीन सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंद पर 17 चौकों की मदद से 96* रन की मैच विनिंग पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान बेथ मूनी ने यूपी वॉरियर्स की किसी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।
हरलीन देओल ने भी उनके साथ अच्छी तरह से दिया और 45 रन की बहुमूल्य पारी खेली। हरलीन देओल ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौक जड़े। Deandra Dottin ने 17 रन बनाए जबकि कप्तान ऐश गार्डनर ने 11 रन का योगदान दिया। यूपी वॉरियर्स की ओर से सोफी एक्सलेस्टोन ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट झटके।
यूपी वॉरियर्स ने बल्लेबाजी में भी दिखाया निराशाजनक प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स सिर्फ 105 रन पर ढेर हो गई। टीम ने शुरुआत से ही विकेट खो दिए थे जिसकी वजह से गुजरात जायंट्स ने इस मैच को अपने नाम किया। मेजबान की ओर से चिनेल हेनरी ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान तीन चौके और दो छक्के जड़े। यूपी वॉरियर्स की ओर से ग्रेस हैरिस ने 25 रन का योगदान दिया जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री ने 17 रन बनाए।
गुजरात जायंट्स कि गेंदबाजों ने भी कमाल की गेंदबाजी की। टीम की ओर से काशवी गौतम और तनुजा कंवर ने तीन-तीन विकेट झटके। यह गुजरात जायंट्स की महिला प्रीमियर लीग 2025 में तीसरी जीत है और अब वह अंक तालिका में तीसरे पायदान पर आ चुकी है।