
आज यानी 7 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2025 का शानदार मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच में खेला गया था। इस मुकाबले को गुजरात जायंट्स ने 5 विकेट रहते अपने नाम किया। टीम की ओर से शानदार बल्लेबाज हरलीन देओल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मैच विनिंग पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज इस मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज और टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रन का योगदान दिया। मेग लेनिंग ने अपनी इस पारी के दौरान 15 चौके और एक छक्का जड़ा।
मेग लेनिंग के अलावा शेफाली वर्मा ने 40 रन का योगदान दिया जबकि एनाबेल सदरलैंड ने 14 रन बनाए। हालांकि तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। गुजरात जायंट्स की ओर से मेघना सिंह ने चार ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि Deandra Dottin ने दो विकेट अपने नाम किए।
हरलीन देओल ने खेली मैच विनिंग पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई और उनका पहला विकेट मात्र चार रन पर गिर गया। हालांकि पहला विकेट जल्द करने के बाद दूसरे विकेट ने 85 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। टीम की ओर से हरलीन देओल ने 70* रन की मैच विनिंग पारी खेली।
हरलीन देओल ने अपनी इस पारी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। हरलीन देओल के अलावा कप्तान एश गार्डनर ने 22 रन बनाए जबकि Deandra Dottin ने 24 रन का योगदान दिया। बेथ मूनी ने 44 रन की बहुमूल्य पारी खेली। गुजरात जायंट्स की सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और विरोधी टीम के खिलाफ जीत दर्ज की। दिल्ली टीम की ओर से शिखा पांडे और जेस जोनसन ने 2-2 विकेट झटके।