
क्रिकेट फैंस इस समय आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार यह फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
दूसरी ओर, इस मैच के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है, और अपनी-अपनी तैयारियों को वह अंतिम रूप देते हुई नजर आ रही हैं। तो वहीं, इस बीच क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें अफ्रीकन खिलाड़ी पसीना बहाते हुए नजर आए हैं। साथ ही इस वीडियो क्रिकेट फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आए हैं।
इस वीडियो में साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा, एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी, सेनुरन मुथुसामी, कागिसो रबाडा और मार्को यान्सेन प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अफ्रीकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर, टीम के हेड कोच शुक्री काॅनरेड बाकी सपोर्ट स्टाफ के साथ पैनी नजर रखते हुए नजर आए।
देखें सीएसए द्वारा शेयर की गई यह वीडियो
WTC 2025 फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका टीम का फुल स्क्वाॅड
तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, काइल वेरिन, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन।
WTC 2025 फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का फुल स्क्वाॅड
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंटास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, कैमरन ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमन
ट्रैवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट
हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लेकिन इंग्लैंड की परिस्थितियां कुछ-कुछ साउथ अफ्रीका जैसी ही हैं। अगर साउथ अफ्रीका इस मैच में अपनी पूरी ताकत से खेलने में सफल रही, तो वह पहली बार डब्ल्यूटीसी खिताब को अपने नाम कर सकते हैं।