Today's Latest Bangla Sports News | Sports News in Bengali | MCW Sports

Wtc फाइनल 2023 के लिए रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग Xi की भविष्यवाणी की

मई 26, 2023

No tags for this post.
Ricky Ponting. (Photo by Visionhaus/Corbis via Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आगामी ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए कंगारू टीम की प्लेइंग XI की भविष्यवाणी की है। बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा।

यह मैच 7 जून से लंदन के द ओवल में शुरू होगा। तमाम लोग इस महत्वपूर्ण मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनका कोई भी खिलाड़ी इस समय चोटिल नहीं है जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जोश हेजलवुड का खेलना भी मुश्किल लग रहा है। बता दें, अगर सही समय पर जोश हेजलवुड ठीक नहीं होते हैं तो उनकी जगह स्कॉट बोलैंड ले सकते हैं।

रिकी पोंटिंग के मुताबिक टॉप ऑर्डर में उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड को खेलना चाहिए। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के मुताबिक अनुभवी ऑलराउंडर माइकल नीसर को भी टीम में शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने काउंटी क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

रिकी पोंटिंग ने द ICC रिव्यु के लेटेस्ट एपिसोड में कहा कि, ‘मुझे लगता है कि डेविड वॉर्नर खेलेंगे। मैं उन सब की बात सुन रहा हूं जो पिछले कुछ महीनों में मेरे से इस फाइनल को लेकर बातचीत कर रहे हैं और सब का यही कहना है कि उस्मान ख्वाजा के साथ डेविड वॉर्नर को ओपनिंग करनी चाहिए। नंबर तीन पर मार्नस लाबुशेन, नंबर चार पर स्टीव स्मिथ, नंबर पांच पर ट्रेविस हेड, 7 पर एलेक्स कैरी, 8 पर मिचेल स्टार्क, 9 पर पैट कमिंस, 10 पर नाथन लियोन और अगर हेजलवुड ठीक नहीं होते हैं तो उनकी जगह स्कॉट बोलैंड।’

टीम की बल्लेबाजी को और मजबूत करने की बेहद जरूरत है: रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि, ‘पिछले 12 महीनों से एक ही सवाल लगातार उठ रहा है कि डेविड वॉर्नर के साथ कौन ओपनिंग करता हुआ नजर आएगा। ट्रेविस हेड मिडिल ऑर्डर में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कैमरून ग्रीन ने भी पिछले 12 महीनों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। मुझे लगता है कि टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत है।’

रिकी पोंटिंग के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए संभावित ऑस्ट्रेलिया XI:

उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, (अगर हेजलवुड नहीं रहते हैं तो) स्कॉट बोलैंड

Related Posts

World Cup 2023: न्यूजीलैंड टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी, चोटिल तेज गेंदबाज हुआ फिट

World Cup 2023: न्यूजीलैंड टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी, चोटिल तेज गेंदबाज हुआ फिट

New Zealand Cricket Team. (Image Source: Getty Images) वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) से पहले न्यूजीलैंड की टीम के लिए एक राहत भरी खबर आई है। उसके सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) जिन्हें अभी हाल ही में चोट लगी थी उन्हें सर्जरी के बाद फिट घोषित कर दिया गया...

Danni Wyatt नहीं होंगी आगामी WBBL का हिस्सा, इस कारण लिया फैसला

Danni Wyatt नहीं होंगी आगामी WBBL का हिस्सा, इस कारण लिया फैसला

Danni Wyatt (Photo Source: Twitter) दुनिया की बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक डैनी व्याट (Danni Wyatt) आगामी महिला बिग बैश लीग (WBBL ) का हिस्सा नहीं होंगी। दरअसल उन्होंने फिटनेस को लेकर यह फैसला किया है। बता दें व्याट पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers ) विमेन के लिए...

जब तक वे खुद गलतियां नहीं करते, तो उन्हें हराना किसी भी टीम के लिए मुश्किल होगा- पूर्व पाक कप्तान का बड़ा बयान 

जब तक वे खुद गलतियां नहीं करते, तो उन्हें हराना किसी भी टीम के लिए मुश्किल होगा- पूर्व पाक कप्तान का बड़ा बयान 

ODI World Cup 2023 and Team India (Image Credit- Twitter) वनडे विश्व कप का 2023 के शुरू होने में अब 10 दिनों से भी कम समय बचा है और फैंस के बीच इसको लेकर उत्साह अपने चरम पर है। इस मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले फैंस और क्रिकेट पंडित इसको लेकर तरह-तरह की भविष्यवाणी कर...

MCW Sports Subscribe
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador
Generated by Feedzy