ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आगामी ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए कंगारू टीम की प्लेइंग XI की भविष्यवाणी की है। बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा।
यह मैच 7 जून से लंदन के द ओवल में शुरू होगा। तमाम लोग इस महत्वपूर्ण मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनका कोई भी खिलाड़ी इस समय चोटिल नहीं है जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जोश हेजलवुड का खेलना भी मुश्किल लग रहा है। बता दें, अगर सही समय पर जोश हेजलवुड ठीक नहीं होते हैं तो उनकी जगह स्कॉट बोलैंड ले सकते हैं।
रिकी पोंटिंग के मुताबिक टॉप ऑर्डर में उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड को खेलना चाहिए। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के मुताबिक अनुभवी ऑलराउंडर माइकल नीसर को भी टीम में शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने काउंटी क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
रिकी पोंटिंग ने द ICC रिव्यु के लेटेस्ट एपिसोड में कहा कि, ‘मुझे लगता है कि डेविड वॉर्नर खेलेंगे। मैं उन सब की बात सुन रहा हूं जो पिछले कुछ महीनों में मेरे से इस फाइनल को लेकर बातचीत कर रहे हैं और सब का यही कहना है कि उस्मान ख्वाजा के साथ डेविड वॉर्नर को ओपनिंग करनी चाहिए। नंबर तीन पर मार्नस लाबुशेन, नंबर चार पर स्टीव स्मिथ, नंबर पांच पर ट्रेविस हेड, 7 पर एलेक्स कैरी, 8 पर मिचेल स्टार्क, 9 पर पैट कमिंस, 10 पर नाथन लियोन और अगर हेजलवुड ठीक नहीं होते हैं तो उनकी जगह स्कॉट बोलैंड।’
टीम की बल्लेबाजी को और मजबूत करने की बेहद जरूरत है: रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि, ‘पिछले 12 महीनों से एक ही सवाल लगातार उठ रहा है कि डेविड वॉर्नर के साथ कौन ओपनिंग करता हुआ नजर आएगा। ट्रेविस हेड मिडिल ऑर्डर में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कैमरून ग्रीन ने भी पिछले 12 महीनों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। मुझे लगता है कि टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत है।’
रिकी पोंटिंग के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए संभावित ऑस्ट्रेलिया XI:
उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, (अगर हेजलवुड नहीं रहते हैं तो) स्कॉट बोलैंड