WTC फाइनल 2025: SA vs AUS, मैच प्रिव्यू- वेन्यू, पिच रिपोर्ट समेत अन्य जानकारी यहां जानें

जून 10, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Pat Cummins and Temba Bavuma (Image Credit- Twitter X)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र का फाइनल का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास दूसरी बार WTC ट्रॉफी जीतने का मौका है, जबकि साउथ अफ्रीका आईसीसी खिताब के अपने 27 साल के इंतजार को खत्म करना चाहेगा। 11 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में WTC का फाइनल शुरू होगा।

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो एशेज टेस्ट में जीत के साथ अपने WTC 2023-2025 अभियान की शानदार शुरुआत की। हालांकि, इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों में से तीनों जीतकर जोरदार वापसी की। फिर भी ऑस्ट्रेलिया ने एशेज को बरकरार रखा। ऑस्ट्रेलिया का अगला एसाइनमेंट पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज थी। जहां ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3-0 से क्लीनस्वीप कर दिया।

हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों की सीरीज में बराबरी मिली। मौजूदा WTC चैंपियन ने एडिलेड में वेस्टइंडीज को हराया, लेकिन ब्रिस्बेन में डे-नाइट मुकाबले में उसे करारी हार मिली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जीत हासिल की। फिर श्रीलंका को उन्होंने 2-0 से हराया।

दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने अपने WTC अभियान की खराब शुरुआत की। भारत के खिलाफ सेंचुरियन में पहला टेस्ट जीतने के बाद लगातार तीन मैच गंवाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-2 से हारे, जबकि वेस्टइंडीज को 1-0 से हराया। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 2-0 से, श्रीलंका को 2-0 से हराया। फिर पाकिस्तान को रेड बॉल सीरीज में व्हाइटवॉश किया।

पिच रिपोर्ट

लॉर्ड्स में अब तक 147 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 53 मैच जीते हैं, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के नाम 43 जीत रहे हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 310 है। हाईएस्ट स्कोर 729 और लोएस्ट स्कोर 38 है। हाईएस्ट चेज स्कोर 344 है और सबसे कम डिफेंड किया गया स्कोर 62 है। गेंद के स्विंग होने की उम्मीद है।

मैच जानकारी

मैचसाउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, डब्ल्यूटीसी फाइनल
वेन्यूलॉर्ड्स, लंदन
तारीख व समय11 जून-15 जून 2025, 3:30 pm (IST)
लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिगं स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल और जियो हॉटस्टार (app & website)

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

मैच101
ऑस्ट्रेलिया की जीत54
साउथ अफ्रीका की जीत26
ड्रॉ21
नो रिजल्ट00
पहली बार खेलेअक्टूबर 11–14, 1902
आखिरी बार खेले4 जनवरी–8 जनवरी, 2023

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका- एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

ऑस्ट्रेलिया- उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

MCW Sports Subscribe