Wtc विनर को मिलेंगे इनाम के तौर पर इतने करोड़, टीम इंडिया पर भी होगी पैसों की बारिश
जून 11, 2025
No tags for this post.
Spread the love
Team India Test (Photo Source: X)
भले ही भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025 के फाइनल में जगह नहीं बना पाई, लेकिन उसे आर्थिक रूप से बड़ा फायदा होने वाला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने डब्ल्यूटीसी की इनाम राशि को लगभग दोगुना कर दिया है, जिसके चलते तीसरे स्थान पर रहने वाली भारतीय टीम को 14.4 लाख डॉलर (लगभग 12.32 करोड़ रुपये) मिलेंगे। यह राशि 2021 और 2023 में चैंपियन रही टीमों को मिली राशि के बराबर है। पिछले दो फाइनल में रनर-अप रही भारत को 8-8 लाख डॉलर ही मिले थे।
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल
डब्ल्यूटीसी 2023-25 का फाइनल 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। भारत ने पिछले दो फाइनल (2021 और 2023) में जगह बनाई थी, लेकिन इस बार वह तीसरे स्थान पर रहकर लगातार तीसरे फाइनल में पहुंचने से चूक गया। फिर भी, बढ़ी हुई इनाम राशि ने भारत के लिए आर्थिक निराशा को कम किया है।
विजेता और रनर-अप को मिलेगी मोटी रकम
इस बार डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने वाली टीम को 36 लाख डॉलर की भारी-भरकम राशि मिलेगी, जो 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया को मिली 16-16 लाख डॉलर की राशि से दोगुनी से भी ज्यादा है। फाइनल में हारने वाली टीम को भी 21.6 लाख डॉलर मिलेंगे, जो पिछले चैंपियंस की इनाम राशि से अधिक है। यह दर्शाता है कि आईसीसी ने इस बार टेस्ट क्रिकेट को और प्रोत्साहन देने के लिए बड़ा कदम उठाया है।
टीमों को मिलने वाली इनाम राशि
विजेता: साउथ अफ्रीका/ऑस्ट्रेलिया – 36 लाख डॉलर
उपविजेता: साउथ अफ्रीका/ऑस्ट्रेलिया – 21.6 लाख डॉलर
तीसरा स्थान: भारत – 14.4 लाख डॉलर (लगभग 12.32 करोड़ रुपये)
चौथा स्थान: न्यूजीलैंड – 12 लाख डॉलर
भारत के लिए होगी इतनी इनामी राशि
भारत के लिए तीसरे स्थान पर रहना भले ही फाइनल में न पहुंचने की निराशा के साथ आया हो, लेकिन 14.4 लाख डॉलर की राशि एक बड़ी सांत्वना है। यह राशि न केवल भारत के पिछले रनर-अप प्रदर्शन से ज्यादा है, बल्कि यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी निरंतरता को भी दर्शाती है। अब आने WTC चक्र में टीम इंडिया फाइनल तक का सफर तय करना चाहेगी।
Shubman Gill & Ravi Shastri (Photo Source: Getty Images) 1) इंग्लैंड दौरे पर रोहित-विराट को बहुत मिस करने वाले हैं केएल राहुल, पहले टेस्ट से पहले कही दिल की बात इंग्लैंड-भारत के बीच...
IND vs ENG, 1st Test (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है। पहला मैच...
Shikhar Dhawan and Yuzvendra Chahal (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज व गब्बर के उपनाम से मशहूर शिखर धवन की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल...