
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल की है। साउथ अफ्रीका ने 27 साल के लंबे इंतजार के बाद, किसी ट्राॅफी को अपने नाम किया है। इससे पहले टीम ने 1998 में आईसीसी नाॅकआउट ट्राॅफी को अपने नाम किया था।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर टीम के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज की आंखें नम हो गई थीं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद, पोस्ट मैच में अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान व सलामी बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ केशव महाराज से कुछ बात करते हुए नजर आए। इस दौरान महाराज की आंखें नम हो गई। तो वहीं, केशव की इस वीडियो पर क्रिकेट फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें केशव महाराज की यह वीडियो
साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट से जीत हासिल की
दूसरी ओर, लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए। हालांकि, साउथ अफ्रीका की ओर से पहली पारी में खराब प्रदर्शन देखने को मिला, पूरी टीम सिर्फ 138 रनों पर ही सिमट गई। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 74 रनों की बढ़त ले ली।
इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क की 58 रनों की पारी की मदद से कुल 207 रन बनाए, और साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य रखा।
तो वहीं, दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की, खासकर सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने, जिन्होंने टेस्ट करियर का 8वां शतक बनाने के लिए यादगार फाइनल मैच चुना। मार्करम ने मुकाबले में 207 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 136 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इस कमाल की पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवाॅर्ड भी दिया गया।