
WTC Final 2025, AUS vs SA: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 11 जून, बुधवार से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच, लाॅर्ड्स क्रिकेट गाउंड पर खेला जा रहा है। दूसरे दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका पर 218 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है।
दूसरे दिन की समाप्ति पर क्रीज पर ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क 16* और नाथन लियोन 1* रन बनाकर मौजूद हैं। फाइनल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 50 गेंदों में पांच चौके की मदद से 43 रनों की शानदार पारी खेली।
दूसरे दिन के खेल के बाद, ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में
WTC फाइनल के दूसरे दिन के खेल के बारे में आपको बताएं, तो आज साउथ अफ्रीका ने 43/4 से आगे खेलना शुरू किया। इसके बाद बची हुई टीम ने 95 रन जोड़े, और साउथ अफ्रीका की पहली पारी 57.1 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद महज 138 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 74 रनों बड़ी बढ़त ले ली।
साउथ अफ्रीका की ओर से खेल के पहले दिन नाबाद रहने वाले तेम्बा बावुमा ने 36 रन बनाए, तो डेविड बेडिंघम ने 45 रनों की पारी खेली। इसके अलावा और कोई अफ्रीकी बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। इन दोनों के 135 रनों के स्कोर पर आउट होने के बाद, पूरी टीम जल्द ही ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में कप्तान पैट कमिंस ने रिकाॅर्ड 6 विकेट हासिल किए, तो मिचेल स्टार्क को 2 और जोश हेजलुवड को 1 विकेट मिला।
इसके बाद, साउथ अफ्रीका को जल्दी ऑलआउट करने के बाद, दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवर बाद 8 विकेट के नुकसान पर कुल 144 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की साउथ अफ्रीका पर बढ़त 218 रनों की हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मार्नस लाबुशेन ने 22 रनों की पारी खेली, तो स्टीव स्मिथ ने 13 रन बनाए। तो वहीं, उस्मान ख्वाजा 6, कैमरन ग्रीन (0), ट्रैविस हेड (9) और बीउ बेवस्टर (9) बड़ी पारी खेलने में असफल रहे।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अभी तक साउथ अफ्रीका की ओर से कागिसो रबाडा और लुंगी एंगीडी को 3-3 विकेट मिले हैं। जबकि मार्को यान्सेन व वियान मुल्डर को 1-1 विकेट मिला है।