
WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र का फाइनल मैच 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमों की बीच यह बहुप्रतीक्षित मैच क्रिकेट का घर कहे जाने वाले ऐतिहासिक लाॅर्ड्स क्रिकेट गाउंड पर खेला जाएगा।
तो वहीं, इस मैच के शुरू होने से पहले क्रिकेट फैंस के मन में सवाल आ रहा है कि आखिरी वे इस मैच को कहां और कब देख सकते हैं। तो आज इस खबर में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए आपको जानकारी देते हैं:
यहां देख सकते हैं डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच
बता दें कि इस फाइनल मैच का सीधा प्रसारण यूके में स्काई स्पोर्ट्स पर होगा, जबकि भारतीय क्रिकेट फैंस इस मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे, जबकि पूरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हाॅटस्टार (ऐप व वेबसाइट) के माध्यम से दे पाएंगे। इसके अलावा बाकी देशों में इस मैच को फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे। भारतीय समयनुसार यह मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका- एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
ऑस्ट्रेलिया- उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट
क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लाॅर्ड्स की पिच रिपोर्ट के बारे में आपको जानकारी दें, तो 11 से 15 जून के बीच यहां ओवरकास्ट कंडीशन रहने वाली है। इस हिसाब से मैच के दौरान बारिश की संभावना बनी रहेगी। पिच पर उछाल बहुत ज्यादा है, जो तेज गेंदबाजों को मदद करेगी। मैदान पर हवा भी रहती है। इस हिसाब से तेज गेंदबाजों को हवा में स्विंग मिल सकती है। तो वहीं, बल्लेबाज एक बार नजर जमाने के बाद हाई स्कोर बना सकते हैं।