WTC 2023 25 Updated Points Table- साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दो मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 40 रन से हराया। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहने के बाद मेहमान टीम ने यह मैच जीतकर सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया। इस मैच को जीतने के बाद साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा मिला है।
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ टॉप-5 में अपनी जगह बना ली है। साउथ अफ्रीका के नाम फिलहाल 38.89 प्रतिशत अंक है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम WTC पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर थी। लेकिन दूसरा मैच जीतने के बाद टीम अब दो पायदान की छलांग लगाकर टीम टॉप-5 में पहुंच गई है।
वहीं इस हार के साथ वेस्टइंडीज पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 9वें पायदान पर मौजूद है। अब उनके WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें ना के बराबर ही रह गई है। वेस्टइंडीज के 18.52 प्रतिशत अंक है।
फिलहाल WTC के मौजूदा चक्र के फाइनल की रेस में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सबसे आगे हैं। बता दें, दो साल के इस चक्र में जो टीमें टॉप-2 में रहती है उसे WTC फाइनल खेलने का मौका मिलता है। भारत 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ पहले तो ऑस्ट्रेलिया 62.50 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।
वहीं वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 160 रनों पर सिमट गई। वहीं बाद में वेस्टइंडीज ने भी पहले दिन 97 रन पर 7 विकेट गंवाए। पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे। हालांकि इसके बाद अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर मैच पर शिकंजा कसा।
दूसरे दिन मेजबानों को 144 रनों पर ऑलआउट कर, साउथ अफ्रीका ने 16 रनों की मामूली बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 246 रन बोर्ड पर लगाकर, वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य रखा। इस स्कोर का पीछा करते हुए विंडीज टीम 222 रनों पर ही सिमट गई और साउथ अफ्रीका ने 40 रनों से इस मैच को अपने नाम किया।