Yograj Singh in Yuvraj Singh Biopic: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। सिक्सर किंग युवराज की बायोपिक अब बड़े पर्दे पर सामने आएगी। युवराज सिंह की बायोपिक का ऐलान हो चुका है।
2011 वर्ल्ड कप के दौरान कैंसर से जूझने के बावजूद उन्होंने भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही कैंसर को मात देकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले युवराज सिंह की कहानी अब T-Series ने दिखाने का जिम्मा लिया है।
इस बायोपिक का निर्माण टी-सीरीज के बैनर तले किया जाएगा। भूषण कुमार और रवि भागचंदका संयुक्त रूप से बायोपिक का निर्माण करेंगे। युवराज सिंह से पहले फैंस बड़े परदे पर सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव की बायोपिक देख चुके हैं।
युवराज सिंह की Biopic के लिए कौन होगा हीरो?
इस बायोपिक में युवराज सिंह का किरदार कौन निभाएगा इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। युवराज सिंह ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर उन पर बायोपिक बनती है तो वह चाहते हैं कि सिद्धांत चतुवेर्दी उनका किरदार निभाएं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सिद्धांत चतुवेर्दी को इसके लिए ऑफर किया जाता है या नहीं।
Yuvraj Singh Biopic में योगराज सिंह का रोल कौन निभाएगा?
हालांकि, इस आर्टिकल में यह युवराज नहीं उनके पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) के बारे में बात करेंगे। युवी के पिता योगराज सिंह ने ही उनको क्रिकेटर बनाया है। इसलिए मेन लीड युवराज सिंह के साथ उनका कैरेक्टर भी काफी अहम है।
इस रोल के लिए हमें बेहद ही दमदार अभिनय वाले एक्टर्स की जरूरत है, क्योंकि हम सभी को पता है कि युवराज सिंह के जिंदगी में उनका कितना इम्पैकट है। हम योगराज सिंह के कैरेक्टर के लिए 3 दमदार अभिनय वाले एक्टर्स का नाम बताएंगे जो योगराज सिंह का रोल निभा सकते हैं।
युवराज सिंह बायोपिक में कौन से 3 अभिनेता योगराज सिंह का किरदार निभा सकते हैं:
3. राणा जंग बहादुर (Rana Jang Bahadur)
Rana Jung Bahadur (Source X)
राणा जंग बहादुर एक भारतीय अभिनेता हैं जो हिंदी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं। पंजाबी होने के नाते वह इस किरदार में बखूबी ढल सकते हैं। योगराज सिंह लंबे चौड़े इंसान हैं और फिज़िकल फिटनेस को ध्यान में रखते हुए राणा जंग बहादुर उनका किरदार निभा सकते हैं। वहीं, योगराज सिंह का कैरेक्टर थोड़ा नेगेटिव भी होगा और राणा जंग बहादुर इस तरह के रोल को बखूबी निभाते हैं।