ZIM vs IND: चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने बनाए ये 3 खास रिकाॅर्ड, नंबर एक है बड़ा खास

जुलाई 14, 2024

Spread the love

ZIM vs IND: चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने बनाए ये 3 खास रिकाॅर्ड, नंबर एक है बड़ा खास

चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी।

India vs Zimbabwe

जिम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच जारी टी20 सीरीज का चौथा मैच 13 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। बता दें कि इस मैच में मेहमान टीम इंडिया ने 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर, टी20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली थी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने भारत के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की कमाल की बल्लेबाजी के दम पर मात्र 15.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए, आसानी से हासिल कर लिया। इसके अलावा इस जीत के साथ भारतीय टीम ने इस मैच में 3 खास रिकाॅर्ड्स भी बनाए। आइए इन रिकाॅर्ड्स के बारे में जानते हैं:

3. सबसे ज्यादा शेष गेंद रहते हुए जीत

बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे से मिले 153 रनों के टारगेट को 28 गेंद शेष रहते हुए शेष रहते हुए, 10 विकेट से हासिल किया था। तो वहीं यह जीत भारत की टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा गेंद रहते हुए 150 से ज्यादा रनों के चेज में जीत है। तो वहीं इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2019 में राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ 26 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल की थी।

2. 5वीं बार जब किसी ने टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की

बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने 150 से ज्यादा रनों के टारगेट को बिना कोई विकेट गंवाए, आसानी से हासिल कर लिया। तो वहीं यह टी20 क्रिकेट इतिहास में कुल पांचवीं बार था, जब किसी टीम ने टी20 क्रिकेट में 150 से ज्यादा रनों के टारगेट को बिना कोई विकेट गंवाए, 10 विकेट से हासिल किया था।

1. भारत के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी की

बता दें कि इस मैच में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने इतिहास के पन्नों में अपना दर्ज कराते हुए टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए बिना कोई विकेट गंवाए, सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी कर दी है।

इस मैच में टीम इंडिया के लिए जायसवाल और गिल ने पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े। इन दोनों ने इससे पहले भारत के लिए मंदीप सिंह और केएल राहुल द्वारा की गई टी20 क्रिकेट में 103 रनों की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है