ZIM vs IND: जिम्बाब्वे और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच आज 13 जुलाई, शनिवार को दोनों टीमों के बीच हरारे स्थित हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में मेहमान टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर, मेजबान टीम के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
हालांकि, इस मैच में पिछले टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी, तेज गेंदबाज आवेश खान को नहीं खिलाया गया है। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर क्यों वे इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। तो आइए आपके इस सवाल का जबाव देते हैं:
इस वजह से नहीं खेल रहे हैं आवेश खान
बता दें कि मैच में आवेश खान के ना खेलने को लेकर कप्तान शुभमन गिल ने टाॅस के समय कहा आवेश खान की जगह तुषार देशपांडे आज डेब्यू करने जा रहे हैं। टीम रोटेशन पाॅलिसी अपनाना चाहती है, जिस वजह से आवेश इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
दूसरी ओर, पिछले मैच में आवेश के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने चार ओवर में 32 देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए थे। तो वहीं तुषार देशपांडे घरेलू क्रिकेट के साथ आईपीएल में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसकी वजह से वह आज टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने में सफल रहे हैं। देखने लायक बात होगी कि डेब्यू मैच में देशपांडे कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
जिम्बाब्वे (ZIM): वेस्ली मधेवेरे, तदिवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मदांडे (डब्ल्यू), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंडाई चतारा।
भारत (IND): यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद।