जिम्बाब्वे और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच, आज 10 जुलाई बुधवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य रखा है।
तो वहीं जब जिम्बाब्वे भारत से मिले इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। मेजबान टीम ने पावरप्ले के भीतर ही अपने टाॅप ऑर्डर के 3 विकेट गंवा दिए। साथ ही इस चेसिंग के दौरान भारतीय स्पिनर रवि विश्नोई ने आवेश खान की गेंदबाजी पर एक बेहतरीन कैच लपका है, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें कि जिम्बाब्वे की पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद Brian Bennett बैकवर्ड पाॅइंट पर एक तेज शाॅट खेलना चाहते थे, लेकिन इस पोजिशन पर फील्डिंग कर रहे विश्नोई ने हवा में उछलकर एक बेहतरीन कैच को अंजाम दिया। विश्नोई के इस कैच को देखकर फैंस को पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह की याद आ गई।
देखें रवि विश्नोई द्वारा लपके गए इस शानदार कैच की वीडियो
भारत ने जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए रखा 183 रनों का लक्ष्य
तो वहीं मुकाबले की बात की जाए तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए हैं। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। जायसवाल ने 35, गिल ने 66 और रुतुराज गायकवाड़ ने 49 रन बनाए।
दूसरी ओर, आपको इस सीरीज के बारे में जानकारी दें तो अभी तक इस सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। देखने लायक बात होगी कि इस मैच में कौनसी टीम जीत हासिल कर, बढ़त बनाने में कामयाब रहती है?