अंबाती रायडू को जब मैंने Ipl के एक मुकाबले में रनआउट किया तब….: सुरेश रैना ने Srh के खिलाफ हुए मुकाबले को लेकर किया बड़ा खुलासा

मार्च 30, 2023

No tags for this post.
Spread the love

अंबाती रायडू को जब मैंने IPL के एक मुकाबले में रनआउट किया तब….: सुरेश रैना ने SRH के खिलाफ हुए मुकाबले को लेकर किया बड़ा खुलासा

सुरेश रैना ने जिओसिनेमा के शो में कहा कि, ‘मुझे काफी अच्छा लगा जब अंबाती रायडू हमारी टीम में आए। मैं उनके साथ 2002 से खेल रहा हूं और माही भाई के साथ 2005 से।’

Ambati Rayudu and Suresh Raina (Pic Source-Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक है। उन्होंने अभी तक 4 बार इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने कई यादगार मुकाबले भी खेले हैं।

हालांकि CSK के लिए सबसे यादगार सत्र 2018 रहा था जिसमें उन्होंने तीसरी बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की थी। यह इसलिए भी काफी स्पेशल था क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स 2 साल के सस्पेंशन के बाद इस महत्वपूर्ण लीग में वापसी कर रही थी। CSK ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को जबरदस्त मात दी और IPL ट्रॉफी तीसरी बार अपने नाम की।

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने हाल ही में टीम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि CSK खिलाड़ियों ने जब 2 साल के बाद टीम की जर्सी पहनी तो सब लोग काफी इमोशनल हो गए थे। बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में अंबाती रायडू ने 37 गेंदों में 79 रन की धुआंधार पारी खेली थी। उस समय रैना भी इसी टीम की ओर से खेल रहे थे और उन्होंने रायडू की पारी को लेकर बड़ा बयान दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अंबाती ने सच में काफी अच्छी पारी खेली: सुरेश रैना

सुरेश रैना ने जिओसिनेमा के शो में कहा कि, ‘मुझे काफी अच्छा लगा जब अंबाती रायडू हमारी टीम में आए। मैं उनके साथ 2002 से खेल रहा हूं और माही भाई के साथ 2005 से। इसलिए हम लोगों कि एक दूसरे से बातचीत काफी अच्छी तरह से होती रहती है। रायडू कभी-कभी ओपनिंग करते थे और मैं नंबर 3 पर खेलता था।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीजन में उन्होंने काफी अच्छी पारी खेली खासतौर पर राशिद खान को उन्होंने काफी धैर्य के साथ खेला। उन्होंने 37 गेंदों में 79 रन बनाए। हालांकि हम दोनों के एक गलत फैसले की वजह से रायडू रन आउट हो गए। हालांकि इसके बाद वो मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि रन आउट को भूल जाइए और अब टीम के लिए आप बड़ा स्कोर बनाइए।’

रैना ने आगे कहा कि, ‘इसके बाद धोनी आए और हमने काफी अच्छी साझेदारी की। ऐसा हमारा टीम का वातावरण था कि सब लोग एक दूसरे से काफी खुश रहते थे।’

MCW Sports Subscribe
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल  रीजनल  पार्टनर  घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador