टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर छह टेस्ट शतक लगा चुके हैं। विराट कोहली ने 2011 से 2020 के बीच ऑस्ट्रेलिया में कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उनका औसत 54.08 का रहा है। विराट ने एडिलेड में तीन शतक लगाया है, वहीं पर्थ, मेलबर्न और सिडनी में उनके बल्ले से एक-एक टेस्ट शतक आया है।
ऑस्ट्रेलिया में खेली गईं 25 पारियों में से उनकी फेवरेट कौन सी है और क्यों, इसका जवाब उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शुरू होने से पहले दिया है। दरअसल टीम इंडिया के हेडशॉट्स के दौरान एक गेम खेला गया, जिसमें हेडशॉट्स देने वाला खिलाड़ी, अगले आने वाले खिलाड़ी से कोई भी एक सवाल पूछ सकता था। ऐसे में विराट से सवाल पूछने का मौका मोहम्मद सिराज के पास आया।
मेरा बेस्ट नॉक 2018-19 में पर्थ में खेला गया शतक था- Virat Kohli
सिराज ने विराट से पूछा, ‘ऑस्ट्रेलिया में कौन से ग्राउंड में और कौन सा नॉक आपका बेस्ट है?’ इस पर विराट ने जवाब में कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में मेरा बेस्ट नॉक 2018-19 में पर्थ में खेला गया शतक था। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट करियर में वह सबसे मुश्किल पिच थी, जिस पर मैं खेला था।’ 2018-19 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा किया था।
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने वह ऐतिहासिक सीरीज जीती थी। जिस पारी की बात विराट कर रहे हैं, उस टेस्ट मैच की बात करें तो भारत को उस मैच में 146 रनों से हार मिली थी। उस सीरीज में वह इकलौता टेस्ट मैच था, जिसमें भारत को हार मिली थी।
उस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया की तरफ से विराट के 123 रनों की यादगार पारी खेली। वह विराट की 25वीं टेस्ट सेंचुरी भी थी। विराट की सेंचुरी और अजिंक्य रहाणे के 51 रनों के दम पर भारत ने 283 रन बनाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 243 रनों पर ऑलआउट हो गया और 287 रनों के टारगेट के जवाब में टीम इंडिया 140 रनों पर ऑलआउट हो गई।