डरबन में संजू सैमसन ने खेली रिकॉर्डतोड़ शतकीय पारी, मैच खत्म होने के बाद एडन मार्करम ने दिया भारतीय खिलाड़ी को लेकर हैरतअंगेज बयान

नवम्बर 9, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Aiden Markram And Sanju Samson (Pic Source-X)

डरबन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से संजू सैमसन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 107 रन बनाए। संजू सैमसन ने अपनी इस पारी के दौरान दक्षिण अफ्रीका के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने भी संजू सैमसन की इस पारी की जमकर प्रशंसा की है। एडन मार्करम के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका टीम संजू सैमसन की वजह से मैच हारी। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि मेजबान गेंद के साथ अच्छी शुरुआत करना चाहती थी लेकिन जिस तरीके से भारतीय खिलाड़ी ने बल्लेबाजी की इससे दक्षिण अफ्रीका को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन में एडन मार्करम ने कहा कि, ‘हम अच्छी शुरुआत करना चाहते थे और यहीं पर हम मैच हार गए। संजू ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और हमारे गेंदबाजों के ऊपर लगातार दबाव डाला। हमारी योजना यही थी कि हम शुरुआत से ही टीम इंडिया के ऊपर दबाव डाले लेकिन संजू सैमसन ने ऐसा होने नहीं दिया। अगर वो ऐसे खेल रहे हैं तो उन्हें रोकना बहुत ही मुश्किल है। उन्होंने सच में बेहतरीन बल्लेबाजी की।’

पहले टी20 को टीम इंडिया ने किया अपने नाम

बता दें कि, संजू सैमसन पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़े। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम टी20 में भी शतक मारा था। संजू सैमसन के इस शतक की वजह से टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए। संजू के अलावा तिलक वर्मा ने 33 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव 21 रन बनाकर आउट हो गए।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका 141 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 25 रन बनाए जबकि Gerald Coetzee ने 23 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट झटके। इस जीत के साथ टीम इंडिया 4 मैच की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे है।



माता-पिता बनने वाले हैं केएल राहुल और अथिया शेट्टी



WTC में दोनों पारियों में सबसे ज्यादा बार ऑल-आउट होने वाली टीमें-



घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-



WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-



महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी-



टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची-



इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव)



टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर-



टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी-



न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है?
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8