सुनील जोशी को है पूरा भरोसा, आउट का फॉर्म विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में करेंगे धमाकेदार शुरुआत

अक्टूबर 28, 2024

Spread the love
Virat Kohli (Photo Source: X)

भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील जोशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का जमकर सपोर्ट किया है। सुनील जोशी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा और अनुभवी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करेंगे।

बता दें कि, विराट कोहली पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस समय खेली जा रही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी विराट कोहली अभी तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। सुनील जोशी को पूरा भरोसा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 5 मैच की टेस्ट सीरीज में कोहली शानदार शुरुआत करेंगे और उनका आत्मविश्वास भी इससे काफी बढ़ जाएगा।

सुनील जोशी ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘मुझे शत प्रतिशत भरोसा है कि विराट कोहली इस दौरे की शुरुआत बेहतरीन तरीके से करेंगे। भले ही भारत में उन्होंने ज्यादा रन ना बनाए हो लेकिन बड़ी टीमों के खिलाफ महत्वपूर्ण समय में उन्हें हमेशा ही धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है। यही नहीं विराट कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार रहा है और इससे उनका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ जाएगा।’

जाने क्या है विराट कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ?

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट मैच में 47 के ऊपर के औसत से 2042 रन बनाए हैं जिसमें 8 शतक भी शामिल है। उन्हें हमेशा ही ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए देखा गया है।

सुनील जोशी ने सरफराज और राहुल को लेकर कहा कि, ‘विराट कोहली के अलावा मुझे लगता है कि सरफराज खान और केएल राहुल भी आगामी टेस्ट सीरीज में अपना इंपैक्ट डाल सकते हैं।’

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में हो रही है। अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को जीतना बेहद जरूरी है।

घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-

WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी-

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची-

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव)

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर-

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी-

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है?

भारत के लिए सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर डालें नजर-
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है