23 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

नवम्बर 23, 2024

No tags for this post.
Spread the love

23 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

(Image Credit- Twitter/X)

1. ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत के खिलाफ वनडे और न्यूजीलैंड दौरे के लिए की टीम की घोषणा, देखें किन-किन खिलाड़ियों को मिली जगह?

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नेशनल सेलेक्शन पैनल (NSP) ने आज 23 नवंबर को भारत के खिलाफ आगामी वनडे और न्यूजीलैंड दौरे के लिए, ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। इस समय इंजरी का सामना कर रही एलिसा हीली को भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शामिल नहीं किया है।

भारत के खिलाफ वनडे और न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम

एलिसा हीली (केवल न्यूजीलैंड सीरीज के लिए), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गर्थ, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहिला मैग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल (केवल भारत सीरीज के लिए ), जॉर्जिया वेयरहैम।

2. टी20 फॉर्मेट में तिलक वर्मा का जबरदस्त प्रदर्शन जारी, SMAT 2024 में शतक जड़ इस बेहतरीन उपलब्धि को किया अपने नाम

भारतीय टीम के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने टी20 फॉर्मेट में इतिहास रच दिया है। वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में लगातार तीन शतक जड़े हैं। तिलक वर्मा ने यह उपलब्धि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए मेघालय के खिलाफ हासिल की। उन्होंने मेघालय के खिलाफ टूर्नामेंट की अपनी शुरुआत धमाकेदार तरीके से की। बता दें कि, तिलक वर्मा ने अपनी टीम के लिए 67 गेंदों में 151 रनों की मैच विनिंग पारी खेली, जिसकी वजह से हैदराबाद ने चार विकेट खोकर 248 रन बनाए।

3. नो बॉल के मामले में मोहम्मद आमिर से भी निकला ये गेंदबाज, फेंकी क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी No Ball

क्रिकेट जगत में अब तक कई मैच फिक्सिंग के मामले सामने आए हैं। जैसे ही मैच फिक्सिंग का नाम क्रिकेट फैंस के मन में आता है तो सबसे पहला नाम उनके मन में मोहम्मद आमिर का आता है। इंग्लैंड के खिलाफ इस पाकिस्तानी खिलाड़ी जानबूझकर ऐसी हरकत की थी जिसके बाद क्रिकेट पर धब्बा लग गया था मगर अब उनसे एक कदम आगे यूएई के गेंदबाज निकल गए हैं। यूएई में जारी अबू धाबी टी10 लीग के दौरान मेजबान देश के गेंदबाज हजरत बिलाल ने आमिर से भी बड़ी नो बॉल डालकर हर किसी को हैरान कर दिया है।

4. VIDEO: “मैं तुमसे ज्यादा तेज फेंकता हूं”- जब स्टार्क ने किया हर्षित राणा को स्लेज

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इस वक्त पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 30वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए तो उन्होंने स्टार्क को बाउंसर डाली। यह बाउंसर स्टार्क के ग्लव्‍स पर जाकर लगी। इसके बाद, स्टार्क ने मुस्कुराते हुए कहा कि, ”मैं तुमसे ज्यादा तेज गेंद फेंकता हूं। मेरी याददाश्त बहुत अच्छी है।” दरअसल, कंगारू पेसर ने संकेत दिया कि हर्षित को भी इसी तरह की बाउंसर का सामना करना पड़ सकता है।

5. IPL 2024-25 के मेगा ऑक्शन से ठीक पहले श्रेयस अय्यर ने SMAT में खेली धुआंधार शतकीय पारी

इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का बेहतरीन मुकाबला हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में मुंबई और गोवा के बीच में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 250 रन बनाए। मुंबई की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में 11 चौके और 10 छक्कों की मदद से 130* रनों की विस्फोटक पारी खेली।

6. ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर ऑलआउट कर भारत ने रिकॉर्ड बुक में दर्ज किए नए कीर्तिमान, तोड़ा 77 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में मात्र 104 रनों पर ढेर हो गई। इसी के साथ मेजबानों के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। यह ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ पहली पारी में सबसे कम स्कोर है। दरसअल इससे पहले 1947 में ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ पहली पारी में 107 रनों पर ऑलआउट हुआ था।

7. Jasprit Bumrah ने फाइफर लेकर तोड़े कई रिकॉर्ड, कपिल देव के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

भारतीय तेज गेंदबाज और पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर नया इतिहास रच दिया है। पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुमराह ने एलेक्स कैरी को आउट करने के साथ ही दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, बुमराह सेना (SENA) देशों में टेस्ट में सबसे कम पारियों में सबसे अधिक फाइफर लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने सेना में 51 पारियों में सातवीं बार यह कारनामा किया है। वहीं, कपिल ने 62 पारियों में सात बार पांच विकेट हॉल लिए। बुमराह सेना में टेस्ट में सर्वाधिक पांच विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

8. Rishabh Pant ने रचा इतिहास, WTC में ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले विकेटकीपर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावास्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की पहली पारी में 35 रनों की पारी खेलने वाले पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में एक ऐसा कारनामा कर दिया, जो आज तक कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं कर पाया। पंत डब्ल्यूटीसी के इतिहास में बतौर विकेट कीपर 2000 रन का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के पहले विकेट कीपर बन गए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 30 मैच की 52 पारियों में पंत ने अब तक 2034 रन बनाए हैं। इस दौरान पंत का औसत 42.37 का है और उनका हाईएस्ट स्कोर 146 का है।

9. बदल गया IPL 2025 Mega Auction का टाइम, कितने बजे से शुरू होगी नीलामी, जानिए यहां

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। ऑक्शन के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच भी हो रहा होगा। ऐसे में बीसीसीआई ने ब्रॉडकास्टर के अनुरोध के बाद नीलामी के समय में बदलाव किया है। नए समय के अनुसार अब आईपीएल नीलामी दोपहर 3 बजे शुरू ना होकर 3.30 बजे शुरू होगी।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8