मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर की ऐतिहासिक साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा (3) व केएल राहुल (24) जल्दी आउट हो गए। हालांकि, यशस्वी जायसवाल ने 82 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन वह अपने शतक से चूक गए।
इसके बाद के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली 36 रन बनाकर चलते बने। वहीं आकाश दीप खाता भी नहीं खोल सके। ऋषभ पंत (28) ने एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया और रवींद्र जडेजा सिर्फ 17 रन ही बना सके। हालांकि, नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने टीम की लड़खड़ाती नैया को पार लगाया। दोनों ने बेहद अहम मौके पर एक बड़ी साझेदारी की।
दोनों बल्लेबाजों के इस साझेदारी ने टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में इतिहास रच दिया है। दरअसल, नंबर-8 और नंबर-9 के दोनों बल्लेबाजों ने एक पारी में 150 से अधिक गेंदों का सामना किया, जो रिकॉर्ड है। इसके अलावा शतक लगाने के साथ ही नीतीश रेड्डी, सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
इस साझेदारी को नाथन लियोन ने तोड़ा। ऑफ स्पिनर ने वाशिंगटन सुंदर को 50 के निजी स्कोर पर स्मिथ के हाथों कैच कराया।
भारतीय टीम 116 रनों से पीछे
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे मुकाबले की बात करें तो तीसरे दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं। फिलहाल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 116 रन पीछे है। रेड्डी 176 गेंदों में 105* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और मोहम्मद सिराज 2* उनका साथ दे रहे हैं।
खेल के चौथे दिन भारत अधिक से अधिक रन बनाने का प्रयास करेगा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम मेहमान को कम स्कोर पर समेटना चाहेगी और दूसरी पारी में एक मजबूत स्कोर खड़ा कर परिणाम निकालने का प्रयास करेगी। इस समय पांच मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। ऐसे में चौथा टेस्ट परिणाण के नजरिए से बेहद अहम हो जाता है।