
आईपीएल 2026 के आगामी ऑक्शन में टीमों में से कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है, तो कुछ छोटे खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है। इस साल दिसंबर में आईपीएल के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन होने की संभावना है।
इस ऑक्शन में टूर्नामेंट में शामिल 10 टीमें खुद को और मजबूत करने के लिए खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त करती हुई नजर आएंगी। साथ ही इस ऑक्शन में कुछ अंडररेटड खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगती हुई नजर आ सकती है। तो वहीं, इस खबर हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं:
3. मैथ्यू शाॅर्ट
![]()
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू शाॅर्ट जिस भी टीम जुड़ेंगे वे उसे विविधिता प्रदान करते हुए नजर आएंगी। शाॅर्ट के पास आक्रामक बल्लेबाजी करने के अलावा स्पिन गेंदबाजी का भी कौशल है, जो किसी भी टीम के लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकता है।
हालांकि, 29 साल के शाॅर्ट ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपए रखा था, लेकिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था। हालांकि, उनका मेजर लीग क्रिकेट का गत सीजन काफी शानदार गया है, जिस वजह से उनपर आगामी आईपीएल ऑक्शन में जमकर पैसा बरस सकता है।









