टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी होने के ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। बता दें कि, स्टार्क को आईपीएल 2024 मिनी-ऑक्शन के दौरान 24.75 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने खरीदा था।
मिचेल स्टार्क ने उसी ऑक्शन में अपने ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथी पैट कमिंस की 20.50 करोड़ रुपये की कीमत को पीछे छोड़ दिया था। कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने खरीदा था। हालांकि, पठान को लगता है कि ऋषभ पंत आगामी ऑक्शन में उस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं क्योंकि वो ऑक्शन में सबसे ज्यादा डिमांड वाले प्लेयर होंगे।
इस बार केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वेंकटेश अय्यर, ईशान किशन जैसे बड़े नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। इरफान पठान ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मिचेल स्टार्क का ऑक्शन रिकॉर्ड खतरे में है। ऋषभ पंत इसे तोड़ने के लिए तैयार हैं।’
IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे ऋषभ पंत
ऋषभ पंत इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और वो उस टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। पंत को इस बार रिटेन नहीं किया गया और वह ऑक्शन में उतरने जा रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स, केकेआर ने भी अपने कप्तानों को रिटेन नहीं किया और केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों ही ऑक्शन में उतरेंगे।
मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सउदी अरब के जेद्दाह में होना है। मेगा ऑक्शन के लिए कुल 574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी हैं। 2 करोड़ बेस प्राइस में कुल 81 खिलाड़ी हैं। अब देखना होगा कि क्या इरफान पठान की यह भविष्यवाणी सही साबित होती है या नहीं।