
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद रविवार सुबह विशाखापत्तनम में स्थित सिम्हाचलम वराह लक्ष्मी नरसिंह मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की।
तीसरा वनडे विशाखापत्तनम में खेला गया था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम की, और इसी के अगले दिन विराट मंदिर में दर्शन करते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें विराट कोहली का यह वीडियो
कोहली ने तीन मैचों की इस सीरीज में कुल 302 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक नाबाद अर्धशतक शामिल रहा। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उनका औसत 151.00 रहा, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद प्रभावशाली आंकड़ा है।
धार्मिक स्थलों पर जाने की आदत
विराट कोहली अक्सर समय मिलने पर धार्मिक स्थलों पर जाते रहते हैं। ऐसा माना जाता है कि शादी के बाद से वह आध्यात्मिक रूप से काफी जुड़े हुए हैं। वह और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पहले भी कई मंदिरों, आश्रमों और धार्मिक स्थलों पर जाते रहे हैं, लेकिन इस बार विराट को अकेले देखा गया। फैंस उनके इस धार्मिक और विनम्र स्वभाव की खूब तारीफ कर रहे हैं।
पोस्ट-मैच प्रस्तुति में क्या बोले विराट
सीरीज जीत के बाद विराट ने कहा – इस सीरीज में जिस तरह मैंने बल्लेबाजी की, वह मेरे लिए काफी संतोषजनक है। मैं मानसिक रूप से बहुत फ्री महसूस कर रहा हूँ और पूरा गेम अच्छी तरह क्लिक कर रहा है। मेरा लक्ष्य हमेशा टीम के लिए योगदान देने और परिस्थिति के अनुसार खेलने का रहा है।
तो वहीं, अब भारत का अगला मुकाबला जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। यह दौरा तीन वनडे और पांच टी20 मैचों का होगा। लेकिन जानकारी के अनुसार, विराट केवल वनडे मैचों में ही खेलेंगे, जो वडोदरा, राजकोट और इंदौर में आयोजित होंगे, क्योंकि अभी वह सिर्फ ODI फॉर्मेट में सक्रिय हैं। टेस्ट और टी20 से वह रिटायर हो चुके हैं।









