
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज 8 नवंबर, शनिवार को दोनों टीमों के बीच, द गाबा ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में टाॅस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं, बारिश की वजह से खेल रुकने तक 4.5 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 52 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय अभिषेक शर्मा 23* और शुभमन गिल 29 रन बनाकर मौजूद हैं।
इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच में 127* रनों की मैच में दूसरी शतकीय पारी खेली है। इस पारी बदौलत भारत ए ने 416 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।









