VIDEO: बीच मैच में Jansen और SKY के बीच हुई तू-तू मैं-मैं, अफ्रीकी प्लेयर्स पर जमकर बरसे सूर्या

नवम्बर 9, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Suryakumar Yadav & Marco Jansen (Photo Source: X)

भारत बनाम साउथ अफ्रीका चार मैच की T20I सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को डरबन में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 61 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। हालांकि मैच के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी मार्को यैनसेन के बीच जमकर बहस हुई। इस बहस को शांत कराने के लिए अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा।

सूर्यकुमार यादव जो आम तौर पर फील्ड पर शांत और हंसते-खेलते हुए नजर आते हैं, उन्हें इस तरह से गुस्से में देखकर फैंस भी हैरान रह गए। सूर्यकुमार और मार्को यैनसेन की इस बहस की वजह पहली पारी के शतकवीर संजू सैमसन थे। आइए आपको बताते हैं क्यों सूर्यकुमार यादव और यैनसेन के बीच बहस हुई।

Surykumar Yadav और Marco Jansen के बीच हुई तू-तू मैं-मैं

दरअसल यह सब कुछ हुआ पारी के 15वें ओवर में। ओवर की दूसरी गेंद पर गेराल्ड कोएट्जी ने सामने की तरफ शॉट खेलकर एक रन लिया। फील्डर के थ्रो को पकड़ने के लिए संजू सैमसन गलती से पिच के बीच में चले गए जिसे ‘डेंजर जोन’ भी कहते हैं। मार्को यैनसेन सैमसन की इस हरकत से नाखुश दिखे और उन्होंने भारतीय विकेट कीपर को कुछ शब्द कहे।

मार्को यैनसेन को ऐसा करता देख कप्तान सूर्यकुमार यादव संजू सैमसन का बचाव करने के लिए बीच में आए। इस दौरान यैनसेन और सूर्यकुमार यादव के बीच थोड़ी गहमा-गहमी हो गई। लेग अंपायर के हस्तक्षेप से पहले सूर्यकुमार यादव गेराल्ड कोएट्जी को भी गुस्से में कुछ समझाते नजर आए। सूर्यकुमार यादव का ऐसा गुस्से वाला रूप फैंस को बहुत कम ही देखने को मिलता है।

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने संजू सैमसन के शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बोर्ड पर लगाए। सैमसन ने लगातार दूसरा T20I शतक जड़ते हुए 107 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा तिलक वर्मा 30 रन का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र भारतीय रहे जिन्होंने 33 रन बनाए।

203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 17.5 ओवर में 141 के स्कोर पर ही सिमट गई। संजू सैमसन को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8