WATCH: जायसवाल ने छोड़े तीन-तीन कैच, तो कप्तान रोहित हो गए गुस्से से आग बबूला, देखें वीडियो
मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में जायसवाल ने छोड़े तीन-तीन कैच।
अद्यतन – दिसम्बर 29, 2024 10:53 पूर्वाह्न
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा बॉक्सिंग डे इस वक्त रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए लड़खड़ाती हुई दिखी है। जसप्रीत बुमराह ने एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया को कई झटके दिए हैं। हालांकि अगर बुमराह को फील्डिंग के दौरान अपने साथी खिलाडियों का साथ मिलता तो कंगारुओं की हालत इससे भी खराब हो सकती थी।
दरअसल 99 रन के स्कोर पर ही छह विकेट गिरने के बाद यशस्वी जायसवाल ने एक कैच छोड़ा और भारत को सातवां विकेट नहीं मिल पाया। मार्नस लाबुशेन का एक कैच जैसे ही जायसवाल ने छोड़ा स्लिप में खड़े भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आगबबूला हो गए। उस ड्रॉप कैच को देखने के बाद रोहित शर्मा ने जो रिएक्शन दिया है उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Yashasvi Jaiswal की खराब फील्डिंग को देखकर भड़के Rohit Sharma
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 40वें ओवर में मार्नस लाबुशेन का यशस्वी जायसवाल ने आसान सा कैच छोर दिया। 40वें ओवर में आकाशदीप गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान स्लिप में मार्नस का कैच छोड़ने के बाद यशस्वी पर कप्तान रोहित शर्मा आगबबूला हो गए।
यशस्वी जायसवाल ने चौथे दिन दूसरे सेशन के खेल तक कुल 3 बड़े कैच ड्रॉप कर दिए हैं। यशस्वी ने सबसे पहले उस्मान ख्वाजा का कैच ड्रॉप किया। इसके बाद उन्होंने मार्नस लाबुशेन और पैट कमिंस का भी आसान-सा कैच टपकाया। अगर जायसवाल ये तीनों कैच पकड़ लेते तो तो शायद टीम इंडिया इस वक्त मैच में और भी मजबूत स्थिति में पहुंच सकती थी।
यशस्वी जायसवाल ने मार्नस लाबुशेन का कैच स्लिप में छोड़ा, जिसका फायदा उन्होंने भरपूर उठाया। मार्नस का जब कैच ड्रॉप हुआ तो वह 46 रन पर बैटिंग कर रहे थे। इसके बाद लाबुशेन ने पारी के 43वें ओवर की पहली गेंद पर अपने 50 रन पूरे किए। हालांकि मार्नस को अंत में 70 के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने LBW आउट किया।