Wtc 2025-27: पर्थ में इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में हुए बड़े बदलाव

नवम्बर 22, 2025

Spread the love
WTC 2025-27: (Image credit Twitter – X)

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए एशेज 2025–26 के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में मजबूत शुरुआत की है। यह मैच महज दो दिनों में खत्म हो गया, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बरपाया।

मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने 52 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन मिचेल स्टार्क की आग उगलती गेंदबाजी के सामने बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके। स्टार्क ने शानदार 7/58 लेकर इंग्लैंड को सस्ते में समेट दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया भी संघर्ष से गुजरी और पूरी टीम 132 पर आउट हो गई। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 5/23 लेकर अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा।

दूसरी पारी में इंग्लैंड बड़ी बढ़त हासिल नहीं कर सका और 164 रन पर ढेर हो गया। इस बार स्कॉट बोलैंड ने 4/33 के आंकड़ों के साथ दबदबा बनाया। ऑस्ट्रेलिया को 205 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने सिर्फ 28.2 ओवर में हासिल कर लिया।

ओपनर ट्रैविस हेड ने 83 गेंदों पर तूफानी 123 रन ठोके, जबकि मार्नस लाबुशेन 51 रन बनाकर नाबाद लौटे। खास बात यह रही कि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे प्रमुख गेंदबाजों की गैरमौजूदगी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन किया।

उधर, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट जारी है। ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरे मैच में उन्होंने पहले दिन ही 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया।

साथ ही, न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों व्हाइट-बॉल सीरीज जीतकर अब 2 दिसंबर से क्राइस्टचर्च में शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर ध्यान केंद्रित कर रही है। एशेज का दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर को ब्रिस्बेन के गाबा में डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा, जहां इंग्लैंड वापसी करने की कोशिश करेगा।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025–27 पॉइंट्स टेबल

पदटीममिलानजीत गयाखो गयाबंधा हुआअनिर्णितअंकपीसीटी (%)
1ऑस्ट्रेलिया44000048100
2दक्षिण अफ़्रीका3210002466.67
3श्रीलंका2100101666.67
4भारत8430105254.17
5पाकिस्तान2110001250
6इंगलैंड6230102636.11
7बांग्लादेश201010416.67
8वेस्ट इंडीज50500000
9न्यूज़ीलैंड
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है