IND vs NZ: बल्लेबाजों या गेंदबाजों में से किसकी होगी चांदी? जानें वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अक्टूबर 31, 2024

Spread the love

IND vs NZ: बल्लेबाजों या गेंदबाजों में से किसकी होगी चांदी? जानें वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से खेला जाएगा।

Wankhede Stadium Pitch (Social Media: Photo Source: X)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में 01 नवंबर (शुक्रवार) से खेला जाना है। कीवी टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। भारतीय टीम अब साख बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं लगातार दो मैच जीतने के बाद कीवी टीम के हौसले बुलंद होंगे। अब कीवी टीम की नजरें सीरीज को क्लीन स्वीप करने पर होगी।

भारतीय टीम के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी डिपार्टमेंट में अच्छे अनुभवी प्लेयर्स हैं, लेकिन इस सीरीज में उन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन उस हिसाब से नहीं आया है। भारतीय टीम के बल्लेबाजों को तीसरे टेस्ट में अपना बेस्ट देने की आवश्यकता है। बेंगलुरु और पुणे टेस्ट मैच में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला था। यही कारण था कि टीम इंडिया को हार मिली।

IND vs NZ भारत vs न्यूजीलैंड मुंबई टेस्ट पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लाल मिट्टी से पिच बनी होती है। इससे तेज गेंदबाजों को उछाल मिलती है और गेंद भी बल्ले पर आसानी से आती है। पहले दिन तो स्पिनरों के लिए उतना मदद नहीं मिलने वाला है। हालांकि बाद में स्पिनरों की अहम भूमिका रहती है और वो अंतिम दो दिन बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी होती है। भारत और न्यूजीलैंड के टेस्ट में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है।

IND vs NZ भारत vs न्यूजीलैंड मुंबई टेस्ट वेदर रिपोर्ट

इस टेस्ट मैच के दौरान बारिश को लेकर किसी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। मुकाबले के पांचों दिन बारिश होने की संभावना न के बरारबर है। फैन्स को पूरा मुकाबला देखने का मौका मिलेगा। भारतीय टीम इस मैच में जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की उम्मीदें बरकरार रखना चाहेगी।

IND vs NZ: भारत vs न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट कहां देखें

दोनों टीमों के बीच यह मैच टीवी और ओटीटी पर लाइव देखा जा सकता है। स्पोर्ट्स 18 पर यह मैच लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा इस मैच को जियो सिनेमा पर भी लाइव देखा जा सकता है। जियो की वेबसाईट और एप्लीकेशन पर यह मुकाबला लाइव देखा जा सकता है। भारतीय समय के अनुसार यह मैच सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस सुबह 9 बजे होना है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है