BGT 2024-25: भारत के खिलाफ सीरीज जीत के साथ विरासत को मजबूत करना चाहते हैं पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया 2014-15 के बाद भारत को बीजीटी सीरीज में नहीं हरा पाई है।
अद्यतन – नवम्बर 21, 2024 3:53 अपराह्न
करीब एक दशक से भी ज्यादा समय से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को किसी टेस्ट भी टेस्ट सीरीज में नहीं हराया है। तो वहीं 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में शुरू हो रही बीजीटी सीरीज के पहले मैच जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खेलने उतरेंगे, तो उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ भारत के खिलाफ जीत हासिल करना होगा।
इस बीजीटी सीरीज के लिए जो टीम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी है, उसमें से मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड ऐसे खिलाड़ी है, जो आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत में शामिल थे। तो वहीं टीम में शामिल सीनियर खिलाड़ी पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने अभी भारत के खिलाफ जीत का स्वाद नहीं चखा है।
हालांकि, हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड क्रिकेट में काफी सफलता हासिल की है। टी20 वर्ल्ड कप 2021, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट्स मे कंगारू टीम ने जीत दर्ज की है।
लेकिन वह भारत के खिलाफ अभी तक टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं कर पाई है। भारत पिछली तीन बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही है, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो बार इस सीरीज में हराया है।
पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि भारत के खिलाफ घर पर बीजीटी सीरीज के शुरू होने से पहले Western Australian के हवाले से पैट कमिंस ने कहा- यह (भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत) हममें से बहुत से लोगों के लिए आखिरी चीजों में से एक है।
पिछले कुछ वर्षों में हमारे सामने आई लगभग हर चुनौती में हमने, आगे बढ़कर अच्छा प्रदर्शन किया है। एक और साल, एक और घरेलू गर्मी के लिए ऐसा करना, इसे एक तरह से मजबूत करेगा। केवल दो या तीन सीजन की चीज होने के बजाय, यह अचानक आधे दशक की चीज बन गई है।
कमिंस ने आगे कहा- पिछले दो या तीन वर्षों से यही स्थिति रही है। आने वाला सप्ताह बहुत सामान्य है। यह सब बहुत आरामदायक है, हर कोई जानता है कि उन्हें कैसे तैयारी करनी है। हमारी टीम की ताकतों में से एक न केवल निरंतरता है, बल्कि हर कोई कितना अच्छा तालमेल बिठाता है और हम एक साथ खेलना कितना पसंद करते हैं।