जब रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी को लेकर गौतम गंभीर भी हो गए थे Confuse, हेड कोच ने दिया था हैरतअंगेज बयान

दिसम्बर 31, 2024

Spread the love
Virat Kohli & Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। यही नहीं इन दोनों ही खिलाड़ियों की कप्तानी की भी तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की।

2023 में स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए भारत के पूर्व बल्लेबाज और इस समय मुख्य कोच गौतम गंभीर ने रोहित और कोहली की कप्तानी को लेकर अपना पक्ष रखा था। उन्होंने कहा था कि यह दोनों सामान्य लीडर हैं और उनकी कप्तानी भी काफी हद तक एक जैसी ही रहती है। गौतम गंभीर ने कहा था कि, ‘सच बताऊं तो मैंने हमेशा यह भरोसा किया है कि रोहित शर्मा शानदार कप्तान है। रोहित और विराट में ज्यादा फर्क नहीं है। इस चीज की शुरुआत विराट कोहली ने की थी।

विराट कोहली ने काफी अच्छी कप्तानी की है और उनके बाद रोहित शर्मा ने इसको जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ाया है। रोहित ने अपना टेंप्लेट नहीं बनाया है और जिस तरीके से विराट कोहली अश्विन और जडेजा का इस्तेमाल कर रहे हैं यह सच में बेहतरीन बात है।’

मैं इन दोनों खिलाड़ियों के बीच की कप्तानी में ज्यादा फर्क नहीं देखता हूं: गौतम गंभीर

पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘विराट कोहली काफी सफल रहे हैं और चाहे जैसी भी परिस्थिति हो मुझे इन दोनों की कप्तानी में ज्यादा फर्क नहीं दिखता है। रोहित के लिए चुनौती विदेश में होगी क्योंकि वहां उन्हें काफी चीजों के बारे में पता चलेगा।’

इस समय टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। अभी तक दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट खेले जा चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया 2-1 से इसमें आगे है। इन दोनों टीमों के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हो रहा है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है