एशेज सीरीज के ओपनिंग मैच से विकेटकीपिंग करना शुरू कर देंगी एलिसा हीली, पढ़ें बड़ी खबर

जनवरी 11, 2025

Spread the love

एशेज सीरीज के ओपनिंग मैच से विकेटकीपिंग करना शुरू कर देंगी एलिसा हीली, पढ़ें बड़ी खबर

घुटने की चोट की वजह से काफी समय से विकेटकीपिंग नहीं कर पाई हैं हीली

Alyssa Healy (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम इस समय एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे पर कुल 7 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 1 चार दिवसीय टेस्ट मैच के अलावा तीन वनडे और तीन टी20 मैच शामिल हैं। सीरीज का पहला वनडे मैच 12 जनवरी को नाॅर्थ सिडनी ओवल, सिडनी में खेला जाएगा।

तो वहीं अब इस मैच के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि इस मैच से टीम की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) विकेट के पीछे नजर आने वाली हैं। जो पिछले कुछ समय से घुटने की समस्या के चलते टीम से बाहर हैं।

एलिसा हीली ने दिया बड़ा बयान

एशेज सीरीज से ना सिर्फ उनकी टीम में वापसी होगी, बल्कि वह विकेट के पीछे भी नजर आने वाली है। एशेज सीरीज में अपनी वापसी को लेकर एलिसा हीली ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा-

हां, वापसी करके अच्छा लग रहा है। शायद मैं झूठ बोल रही होती अगर मैं कहती कि इसमें कोई संदेह नहीं है, विशेष रूप से कुछ महीनों के बाद, लेकिन सब कुछ शायद उतनी ही अच्छी तरह से आगे बढ़ा है जितनी हमने आशा की थी। मैं सचमुच अच्छा महसूस कर रही हूं। मेरे दृष्टिकोण से, मैं हर मैच में विकेटकीपिंग करना पसंद करूंगाी, लेकिन हमें यह देखना होगा कि सीरीज के दौरान बाॅडी कैसे रिएक्ट करती है।

तो वहीं एलिसा हीली की टीम में वापसी के बाद जाॅर्जिया बाॅल को स्टैंडबाय पर रखा गया है, जो हीली की अनुपस्थिति में भारत के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान भी चुनी गई थीं। इस सीरीज में उन्हें विकेटकीपिंग करने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन 86.50 की औसत से 173 रन बनाकर मैनेजमेंट को प्रभावित करने में सफल रहीं। भारत के खिलाफ इस सीरीज के दौरान बेथ मूनी विकेटकीपिंग करती हुई नजर आई थी।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है