
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में जारी वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम कमाल की बल्लेबाजी करती हुई नजर आई रही है। भारत की ओर से विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ ने शतक जड़ा है, जिसको लेकर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी पारुल यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में पहुंचे हैं। धोनी के यहां पर पहुंचने की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसपर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।









