साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में पस्त करने के बाद बोले रोहित शर्मा, ‘नहीं खाऊंगा केक, मोटा हो जाऊंगा’ वीडियो वायरल

दिसम्बर 7, 2025

Spread the love
Rohit Sharma (Image credit Twitter – X)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार (6 दिसंबर) को खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा की दमदार पारी का अहम योगदान रहा।

रोहित शर्मा ने 73 गेंदों में 75 रन बनाए और यशस्वी जायसवाल (116 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने 271 रनों के लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया और दक्षिण अफ्रीका को मुकाबले से बाहर कर दिया। रोहित की पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

इसके बाद, सीरीज जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी टीम होटल में जश्न मना रहे थे और केक काटकर जीत का सेलिब्रेशन किया गया। उसी दौरान जब यशस्वी जायसवाल ने केक रोहित को खिलाने की कोशिश की, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा – नहीं खाऊंगा, मोटा हो जाऊंगा वापस।

रोहित शर्मा ने केक खाने से किया मना

इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस मजेदार रिएक्शन पर खूब कमेंट कर रहे हैं। इसी सेलिब्रेशन में विराट कोहली को केक खाते हुए देखा गया, जबकि रोहित ने मना कर दिया, जो लोगों के लिए चौंकाने वाली बात रही।

भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन

खिलाड़ीमैचरनबेस्ट पारी100/50s
सचिन तेंडुलकर66434,357248*100/164
विराट कोहली55627,975254*84/145
राहुल द्रविड़50424,06427048/145
रोहित शर्मा50520,04826450/111
सौरव गांगुली42118,43323938/106

इस मैच में रोहित ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। उन्हें 20,000 रन पूरे करने के लिए 27 रनों की जरूरत थी, जिसे उन्होंने 14वें ओवर की चौथी गेंद पर पूरा किया। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने – उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली यह कारनामा कर चुके हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है