अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाएं हाथ के ऐसे कई तेज गेंदबाज हैं जिनके खिलाफ विरोधी टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के लिए सबसे अच्छी बात यह होती है कि वो अपनी स्विंग गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकते हैं। सभी अंतरराष्ट्रीय टीमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को अपने स्क्वॉड में शामिल जरूर करना चाहती है। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के बारे में जिनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उच्च स्तरीय रहा है।
1- वसीम अकरम
Wasim Akram. (Photo by Bob Thomas/Getty Images)
वसीम अकरम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिना जाता है। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 460 मुकाबले खेले हैं जिसमें दिग्गज तेज गेंदबाज ने 916 विकेट झटके हैं। 2003 में वसीम अकरम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि जब तक उन्होंने पाकिस्तान की ओर से मुकाबले खेले विरोधी टीम के बल्लेबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।
संन्यास लेने के बावजूद आज भी ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं जो वसीम अकरम को अपना आदर्श मानते हैं। वसीम अकरम ने 18 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। वसीम अकरम को सुल्तान ऑफ स्विंग के नाम से भी जाना जाता है।