लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है। इस शानदार टूर्नामेंट का मेगा ऑक्शन 29 अगस्त को नई दिल्ली में हुआ था। कई बेहतरीन खिलाड़ियों पर इस नीलामी में बोली लगाई गई।
बता दें, आगामी सीजन में 6 टीमों को आपस में भिड़ते हुए देखा जाएगा। यह 6 टीमें है- मणिपाल टाइगर्स, इंडिया कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, अर्बनाइजर्स हैदराबाद, कोणार्क सूर्यास और सदन सुपरस्टार्स। इन 6 टीमों ने कुल 97 खिलाड़ियों को अपने-अपने स्क्वॉड में शामिल किया। हालांकि कुछ ऐसे भी बेहतरीन खिलाड़ी रहे जो इस नीलामी में अनसोल्ड गए। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं पांच ऐसे टॉप अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बारे में जो LLC 2024 के ऑक्शन में अनसोल्ड गए।
1- आरोन फिंच
Aaron Finch (Image Source: Getty Images)
आरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड के 2024 सीजन में भी आरोन फिंच ने धमाकेदार बल्लेबाजी से तमाम लोगों का दिल जीता था।
बता दें, आरोन फिंच के पास फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट का भी काफी अनुभव है और इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें कई फ्रेंचाइजियों की ओर से खेलते हुए देखा गया है। बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से आरोन फिंच ने 107 मैच खेले हैं। हालांकि इसके बावजूद लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आगामी सीजन में उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नहीं देखा जाएगा।