BAN vs NED (Photo Source: X/Twitter)
मैच प्रीव्यू (BAN vs NED Match Preview):
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 27वां मुकाबला 13 जून को रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) किंग्सटाउन में बांग्लादेश (Bangladesh) और नीदरलैंड्स (Netherlands) के बीच खेला जाएगा। ग्रुप-डी पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश दो मैचों में एक जीत, एक हार और 2 अंकों के साथ दूसरे और नीदरलैंड्स दो मैच में एक जीत और 2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। बांग्लादेश और नीदरलैंड्स दोनों को ही अपने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
बांग्लादेश vs नीदरलैंड्स मैच जानकारी (Match Details):
Match
Details
Match
Bangladesh vs Netherlands, Group-D, Match-27
Venus
Arnos Vale Stadium, Kingstown, St Vincent
Day & Time
13 June, Thursday, 8:00 PM (IST)
Live Broadcast & Streaming Details
Star Sports Network & Disney+ Hotstar
बांग्लादेश vs नीदरलैंड्स पिच रिपोर्ट (BAN vs NED Pitch Report):
Arnos Vale Stadium की पिच पर गेंदबाज और बल्लेबाजों दोनों के लिए ही संतुलित मानी जाती है। इस पिच पर अब तक पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से तीन बार चेज करने वाली टीमों ने मैच जीते है। जिसके चलते यहां टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी चुन सकते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 118 रन है।
बांग्लादेश vs नीदरलैंड्स हेड टू हेड रिकॉर्ड (BAN vs NED Head to Head Records):
खेले गए कुल मैच
4
बांग्लादेश ने जीता
3
नीदरलैंड्स ने जीता
1
नो रिजल्ट
0
बांग्लादेश vs नीदरलैंड्स संभावित प्लेइंग XI (BAN vs NED Predicted XIs for both Teams):
बांग्लादेश (Bangladesh):
तंजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजुल हसन शान्तो (कप्तान), तौहीद हर्दोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, जाकेर अली, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान
नीदरलैंड्स (Netherlands):
माइकल लेविट, मैक्स ओ डोड, बास डी लीड, तेजा निदामाुरू, लोगान वैन बीक, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान व विकेटकीपर), पॉल वैन मीकेरन, वेस्ले बर्रेसी, आर्यन दत्त, कायल क्लेन, विक्रमजीत सिंह
BAN vs NED Dream11 Fantasy Team (बांग्लादेश vs नीदरलैंड्स ड्रीम 11 टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच-27 के लिए)
BAN vs NED Dream11 Team 1 (ड्रीम 11 हेड टू हेड टीम)
विकेटकीपर- लिटन दास
बल्लेबाज– मैक्स ओ डोड, तौहीद हर्दोय
ऑलराउंडर- बास डी लीड, लोगान वैन बीक, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह
गेंदबाज- तस्कीन अहमद, पॉल वैन मीकेरन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान
कप्तान- मैक्स ओ डोड उपकप्तान- तंजीम हसन साकिब
BAN vs NED Dream11 Team 2 (ड्रीम 11 ग्रैंड लीग टीम)
विकेटकीपर– लिटन दास, स्कॉट एडवर्ड्स
बल्लेबाज– मैक्स ओ डोड, तौहीद हर्दोय, नजमुल हुसैन शान्तो
ऑलराउंडर- बास डी लीड, लोगान वैन बीक, शाकिब अल हसन
गेंदबाज- तस्कीन अहमद, पॉल वैन मीकेरन, तंजीम हसन साकिब
कप्तान- लिटन दास उपकप्तान- शाकिब अल हसन