Ind vs Aus: केएल राहुल ने बेहतरीन कैच पकड़, स्टीव स्मिथ को दिखाया पवेलियन का रास्ता
हार्दिक पांड्या की गेंद पर राहुल ने पकड़ा लाजबाव कैच
अद्यतन – मार्च 17, 2023 3:10 अपराह्न
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज 17 मार्च, शुक्रवार को मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने एक बेहतरीन कैच पकड़, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
गौरतलब है कि मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया की पारी का 13वां ओवर भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या करने आए। और इस ओवर की तीसरी एक बाहर की तरफ जाती हुई गेंद को स्टीव स्मिथ थर्ड मैन की तरफ एक शाॅट खेलना चाहते थे, पर गेंद बल्ले से लगकर सीधे विकेट की पीछे मुस्तैद केएल राहुल के दस्तानों में चली गई।
देंखे वीडियो
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मैच का हाल
बता दें कि मैच में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। और खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियन टीम ने 18 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं।
क्रीज पर इस समय मिचेल मार्श 65 और मार्नस लाबुशेन 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। बता दें कि अभी तक भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला है। पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 59 रन बनाए हैं।