This content has been archived. It may no longer be relevant
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का फाइनल 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस (GT) के खेमे में बड़े उत्साह का माहौल है, और उनके कोच आशीष नेहरा का मूड तो सुपर कूल लग रहा है। दरअसल, आशीष नेहरा खिलाड़ियों के कोच के रूप में जाने जाते हैं और मैचों के दौरान हमेशा बाउंड्री लाइन पर अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए नजर आते हैं, और अब आईपीएल 2023 के फाइनल से पहले अपने अहम खिलाड़ियों को स्टेडियम की सैर कराते हुए उनका मूड सुपर फ्रेश करते हुए नजर आए।
आशीष नेहरा ने राशिद खान और मोहित शर्मा को कराई स्टेडियम की सैर
GT vs CSK आईपीएल 2023 फाइनल से पहले, गुजरात टाइटंस (GT) के मुख्य कोच आशीष नेहरा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपने गेंदबाजों मोहित शर्मा और राशिद खान को स्कूटर पर स्टेडियम की सैर कराते हुए नजर आए।
जियो सिनेमा पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में आशीष नेहरा आईपीएल 2023 के फाइनल से पहले गुजरात टाइटंस (GT) के प्रैक्टिस सेशन के दौरान लाल रंग के स्कूटर की सवारी करते हुए दिखे। नेहरा की स्कूटर पर राशिद खान और मोहित शर्मा भी सवार थे, और वे राइड का लुफ्त उठा रहे थे।
दोनों गेंदबाजों के पास बल्ले थे, और ऐसा लग रहा था कि वे खासकर राशिद खान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे, क्योंकि स्टार स्पिनर इस सीजन में गेंद के साथ-साथ बल्ले के साथ भी शानदार फॉर्म में है। इस दौरान वे मस्ती करते हुए दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें, इस सीजन में पर्पल कैप जीतने की रेस में राशिद खान (16 मैचों में 26 विकेट) दूसरे और मोहित शर्मा (13 मैचों में 24) तीसरे स्थान पर है, जबकि गुजरात के ही मोहम्मद शमी 28 विकेट के साथ पर्पल कैप पर कब्जा किए हुए है।