आप वैभव सूर्यवंशी की तुलना सचिन तेंदुलकर से बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं: स्टीव वॉ

मई 27, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Vaibhav Suryavanshi and Sachin Tendulkar (Image Credit- Twitter/X)

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में सनसनी फैलाने वाले 14 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी की शानदार टाइमिंग से ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर स्टीव वॉ भी हैरान हैं। उन्होंने सूर्यवंशी को ‘सुपरनोवा’ बनने से बचते हुए नियंत्रण पर फोकस करने की सलाह दी है। वॉ ने सचिन तेंदुलकर से तुलना को लेकर कहा कि उनसे किसी खिलाड़ी की तुलना हो ही नहीं सकती। सचिन जैसी प्रतिभा बार-बार नहीं आती।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने वैभव सूर्यवंशी की तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से करने को पूरी तरह से बकवास बताया। उन्होंने कहा कि सचिन एक महान खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बहुत कम ही उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी थी। स्टीव वॉ ने कहा, ‘जिस पिच पर बड़े-बड़े बल्लेबाज फेल हो जाते थे, उस पिच पर सचिन ने शतक ठोक दिया था।’

सचिन ने 1991-92 में 18 साल की एज में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। उस दौरे पर सचिन ने दो शतक ठोके थे।‌ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उन्होंने अपना पहला शतक लगाया था, जबकि पर्थ की तेज और उछाल वाली पिच पर उन्होंने 161 गेंदों पर 114 रन की पारी खेली थी। स्टीव वॉ ने पर्थ में सचिन की पारी का जिक्र करते हुए कहा कि उनसे किसी की तुलना नहीं की जा सकती है। हालांकि, उन्होंने IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले वैभव सूर्यवंशी की भी तारीफ की।

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतक जमाया था, जो टूर्नामेंट में किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है। वैभव का चयन भारत की अंडर-19 टीम में भी हुआ है। वैभव को राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन की अनुपस्थिति में मौका मिला था और वह इसे भुनाने में सफल रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने वैभव सूर्यवंशी की भी प्रशंसा की

मुंबई में एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने आए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक 14 साल का लड़का IPL में शतक ठोक देगा, यह अकल्पनीय था’।‌ उन्होंने कहा आगे कहा कि वैभव सूर्यवंशी में बहुत हुनर है। वो मानसिक रूप से काफी मजबूत है, लेकिन उसे आगे भी इसी तरह की माइंड सेट से खेलना होगा।

भले ही आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में राजस्थान रॉयल्स अपनी जगह ना बना पाई हो, लेकिन वैभव सूर्यवंशी की सभी लोगों ने प्रशंसा की है। तमाम विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में सूर्यवंशी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है